Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

डीएम ने शिक्षकों कीप्रमाण पत्र सत्यापन कार्य का जायजा लिया


( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) जिलाधिकारी श्री रिची पांडे द्वारा जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र (डीआरसीसी) सीतामढ़ी में 1 अगस्त से 6 अगस्त तक चल रहे जिला अंतर्गत स्थानीय निकाय शिक्षकों की प्रथम सक्षमता परीक्षा 2024 में  उत्तीर्ण शिक्षक एवं पुस्तकालध्यक्षों का प्रमाण पत्र सत्यापन कार्य का जायजा लिया गया। निरीक्षण के क्रम में उपस्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिए सात काउंटर बनाए गए हैं उन्होंने बताया कि सत्यापन की प्रक्रिया 5 स्लॉट में की जा रही है।

 जिलाधिकारी द्वारा ऑनलाइन उपस्थिति काउंटर, बायोमेट्रिक सत्यापन, एवं आधार सत्यापन काउंटर पर शिक्षकों द्वारा की जा रही सत्यापन की प्रक्रिया की जांच की गई एवं उपस्थित शिक्षकों से किसी प्रकार की हो रही परेशानी को लेकर भी बात की गई एवं संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। 


उक्त निरीक्षण में जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रमोद कुमार साहू, डीपीओ शिक्षा सुभाष कुमार, रिशु राज सिंह, आयुष कुमार के साथ प्रबंधक जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र सीतामढ़ी अमलेंदु कुमार उपस्थित थे।


Post a Comment

0 Comments