Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

बाजपट्टी के बंगराहा गांव में वर्षों से खराब है चापाकल विभाग खानापूर्ती के हिसाब से करते हैं काम।

 




बंगराहा गांव में वर्षों से खराब है, चापाकल विभाग की उदासीनता के कारण लोग हैं परेशान

बाजपट्टी के बंगराहा गांव में वर्षों से खराब है चापाकल विभाग खानापूर्ती के हिसाब से करते हैं काम।

( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) बाजपट्टी प्रखंड में दिनों दिन जहां तापमान में वृद्धि हो रही है वही सावन माह के महीने में तेज धूप के तापीश से लोग बेहाल होने लगे हैं। इसका असर बजापट्टी प्रखंड में पेयजल को लेकर सरकारी स्तर पर पूर्व में गाड़े गए चापाकलों को लोक पर पड़ने लगा है। तेज धूप वह गर्मी से पुराने चापाकल सुख रहे हैं। इसके भेल के साथ ही वासर व अन्य छोटी-छोटी वस्तुएं खराब होने लगी है जिस कारण वह  पानी देना बंद करने लगा है। ऐसे में चापाकल पूर्ण रूप से खराब होकर थप होने लगा है। हालांकि इसे लेकर प्रशासन व पीएचईडी विभाग के द्वारा मरम्मत कार्य किया जा रहा है। प्रखंड में मॉनिटरिंग के लिए अधिकारी को भी प्रतिनियुक्त किया गया है। उसके बावजूद उदासीनता के कारण परेशानी बरकरार है। प्रखंड के बंगराहा गांव के वार्ड नंबर 2 में आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लोगों का आरोप है कि पीएचईडी केवल चापाकल को ठीक करने का दिखावा करता है,धरातल पर यह फेल है।

Post a Comment

0 Comments