( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) बाजपट्टी : थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से पुलिस को मिले गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को पुलिस ने तीन जगह पर छापेमारी की जिसमें गांजा की बड़ी खेप बरामद हुई. इसको ले गुरुवार को पुपरी डीएसपी अतनु दत्त ने एक प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर है जानकारी दी कि बुधवार को पुलिस को बरहरवा वाहन चेकिंग के दौरान कर नंबर बी 01 ई टी 5449 में 38 किलो गाजा बरामद हुई. चालक मनोज कुमार गिरफ्तार हुआ. पुनः पहाड़पुर मुरौल के चाय नाश्ता के दुकान पर गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई. जहां अभियुक्त धर्मेंद्र कुमार के झोला में साढ़े चार किलो गांजा बरामद हुआ.
वहां से तस्कर धर्मेंद्र कुमार की गिरफ्तारी की गई. उसी रात पटदौड़ा पानी टंकी के पास अवधेश राय के भूसा के घर में छुपा कर रखा हुआ 169.100 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ. तीनों मामलों की सुसंगत धाराओं में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई. जिसमें धर्मेंद्र कुमार एवं मनोज कुमार नाम के दो तस्कर भी गिरफ्तार हुए. वहीं पटदौड़ा से अवधेश राय अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहा. इस पुलिसिया कार्यवाही में थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर सरोज कुमार, पुअनी प्रमोद प्रसाद, पुअनि रविरंजन कुमार, पुअनि उपेंद्र प्रसाद, पुअनि सोना लाल कुमार एवं सअनी पंकज कुमार ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
0 Comments