Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

रायपुर जगरनाथ, बाजितपुर और मधुबन बाजार में बिजली विभाग की छापेमारी। इन पर हुआ इतना बिल बकाया का जुर्माना

 


( प्राइम न्यूज रिपोर्टर) बाजपट्टी विद्युत ऊर्जा चोरी को ले 12 सितंबर के दिन बिजली विभाग द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया जिसमें रायपुर जगरनाथ के राजीव कुमार पर 22251 रु, अशोक मंडल के ऊपर 17049 रू,वीर कुमार साह 8054, शंकर साह 21056, मधुबन बाज़ार के उमा शंकर साह 26345, शिव जी साह के ऊपर 66247, बाजितपुर के राम वचन चौधुरी के ऊपर 20720, मनीष कुमार चौधुरी 7928 रू का जुर्माना लगया गया. इस छापेमारी दल में कनीय अभियंता जावेद अशरफ के अलावा विजय कुमार, लक्ष्मी नारायण एवं पुलिंदर कुमार मौजूद थे.

Post a Comment

0 Comments