Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

गणेश पूजा बाजपट्टी में हुआ शांतिपूर्ण मूर्ति विसर्जन

 


( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) बाजपट्टी : गणेश पूजा समिति के द्वारा बाजपट्टी शहीद रामफल मंडल चौक पर हो रहा पांच दिवसीय गणेश पूजन उत्सव का मूर्ति विसर्जन शुक्रवार को बड़े धूमधाम से किया गया.  इस दौरान मूर्ति को पूजा पंडाल से स्टेट बैंक चौक, महारानी स्थान के रास्ते संधवारा उत्तरायणी घाट ले जाया गया. जहां विसर्जन हुआ. इस दौरान सभी पूजन कार्य ज्योतिषाचार्य रूपेश कुमार चौबे के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के तहत किया गया. अंतिम दिन हवन का कार्यक्रम हुआ

जिसमें जनसाधारण ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया. विसर्जन के दौरान महाकाल की झांकी का भी आयोजन किया गया था. जिसे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमर पड़ी. इस पूरे कार्यक्रम में पुलिस एवं प्रशासन का भरपूर सहयोग रहा. जिसके कारण पूजा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न किया जा सका. इसमें मुख्य भूमिका में अध्यक्ष सुनील बिहारी, सचिव अश्विनी गुप्ता, कोषाध्यक्ष गुड्डू रंगीला, उपाध्यक्ष चंदन कुमार, मीडिया प्रभारी सनी गुप्ता, श्याम गोपाल, बिट्टू कुमार, रंजीत कुमार, दीपक कुमार, अनिल कुमार, पिंटू, विशाल अग्निहोत्री, विजय कुमार, गोपाल कुमार सहित अनेकों युवकों ने अपना सहयोग दिया. बप्पा के विसर्जन के समय सभी की आंखें नम हो गए.

Post a Comment

0 Comments