( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) बाजपट्टी : प्रखंड परिसर स्थित बिजली आफिस में जनता के बिजली संबंधी समस्याओं के निदान को ले कैम्प लगाया गया. जिसमे प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से कुल सात समस्याओं को लेकर विद्युत उपभोक्ता कैंप में आए उन्होंने बताया कि बिजली बिल संबंधी समस्याओं के निदान के लिए वह यहां पर आए हैं. बनगांव बाजार से सुनील कुमार, महमदा से सहदेव राय, बाजितपुर से सुनीला देवी, पथराही से ममता देवी, माधोपुर चतुरी से महेश कुमार ठाकुर, रसलपुर से राजा अंसारी कैम्प में आये. कनीय अभियान अभियंता जावेद अशरफ के द्वारा समस्याओं के निदान के लिए एक सप्ताह का समय लिया गया. इस दौरान बिल की जांच करके सही निर्णय दिया जाएगा. कैंप में उनके अलावा विजय कुमार एवं दिनेश कुमार मौजूद थे.
0 Comments