प्रेस विज्ञप्ति सीतामढ़ी
दिनांक 14 सितंबर 2024: जिला पदाधिकारी श्री रिची पाण्डेय ने अपने कार्यालय कक्ष में जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग सीतामढ़ी अंतर्गत संचालित मुख्यमंत्री अंतर्जातीय विवाह योजना के तहत कुल चार विवाहित दम्पति को प्रोत्साहन राशि दिया। -1.रूबी कुमारी w/o राजेश साह 2. ज्योति कुमारी w/o रणधीर कुमार 3. स्वीटी कुमारी w/o अमृत कुमार 4. चांदनी कुमारी w/o राहुल कुमार गौरतलब हो कि
*बिहार सरकार द्वारा अंतरजातीय विवाह करने वाली महिला को आर्थिक दृष्टि से सम्बल बनाने के लिए एक लाख रुपये मात्र का अनुदान के रूप में प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से दिया जाता है । स्वीकृत अनुदान राशि विवाह सम्पन्न होने के बाद तीन महीने के भीतर सम्बंधित वधू को अधिकतम परिपक्वता राशि देने वाले राष्ट्रीयकृत बैंक में सावधि जमा प्रमाण पत्र के माध्यम से भुगतान किया जाता है। । जिसकी अवरुद्धता अवधि तीन वर्ष की होती है । उक्त अवसर पर सहायक निदेशक लाल कृष्णा राय, उपस्थित थे।*
0 Comments