दो रक्तवीरांगना समेत कुल 20 रक्तदानियों ने किया मानवता की रक्षा खातिर रक्तदान।
सभी रक्तदानियों ने अपने जीवन का प्रथम रक्तदान कर किया अद्भुत मिसाल कायम।
रक्तदाता समूह, सीतामढ़ी के तत्वावधान में रविवार को पैरेंट चॉइस पब्लिक स्कूल, रायपुर बाजार के द्वारा रेडक्रॉस पुपरी शाखा एवं एचडीएफसी बैंक, ब्रांच ऑपरेशन मुजफ्फरपुर के सहयोग से स्कूल परिसर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें पुष्पांजलि, मेघा चौधरी, विमल यादव, रामनारायण ठाकुर, दीपक गुप्ता, सरोज कुमार, पंकज कुमार, सरोज कुमार, रामनरेश राय, चंद्रलोक चंचल, समेजन राय, अमन कुमार, प्रेम कुमार, रूपेश कुमार, राहुल कुमार, मो सलीम, महेश साह, रूपेश पटेल, अनिल भारती, रवि प्रकाश पाठक समेत कुल 20 रक्तदानियों ने स्वेच्छा से
अपने जीवन का प्रथम रक्तदान कर मानवता की अद्भुत मिसाल कायम कर दिया। रक्तदानियों का उत्साहवर्धन करने पहुँचे रेडक्रॉस, पुपरी शाखा के सचिव अतुल कुमार ने सभी रक्तदानियों को तिरंगा पट्टा, प्रतीक चिन्ह एवं सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित व प्रोत्साहित किया। मौके पर उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नही होता है यह अत्यंत ही पुण्य का कार्य है।
हर स्वस्थ मनुष्य को नियमित रूप से रक्तदान करते रहना चाहिये ताकि पीड़ित मानवता की निःस्वार्थ भाव से सेवा की जा सके। शिविर में रक्त संग्रह का कार्य सदर अस्पताल, सीतामढ़ी ब्लड बैंक के एलटी मो तनवीर ज़की व मो शमीम अख्तर तथा डीईओ किरण कुमारी ने किया। मौके पर रेडक्रॉस पुपरी शाखा के आजीवन सदस्य मो शाकिर हुसैन आदि भी उपस्थित थे।
0 Comments