Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

बाजपट्टी और परिहार आधार केंद्र पैसा उगाही के चक्कर मे ससपेंड हो गया.. कहाँ बनेगी इन प्रखंड का आधार

 


( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) प्रेस विज्ञप्ति: दिनांक–04 सितंबर 2024: आधार कार्ड बनाने/ उसमे किसी प्रकार के सुधार करने के एवज में राशि वसूली एवं नियम के विरुद्ध कार्य करने के कारण श्री विकेश कुमार आधार ऑपरेटर, बाजपट्टी एवं श्री नितेश कुमार आधार ऑपरेटर परिहार सीतामढ़ी को सेवा मुक्त कर दिया गया है।

दोनों आधार ऑपरेटर के संबंध में कार्य करने के बदले पैसा लेने की बात संज्ञान में आई थी जिसके आलोक में परिहार आधार केंद्र का जांच अंचल अधिकारी  –सह–प्रखंड विकास अधिकारी परिहार एवं बाजपट्टी आधार केंद्र का जांच प्रखंड विकास पदाधिकारी बाजपट्टी के द्वारा कराई गई।  दोनों ही अधिकारियों के जांच प्रतिवेदन के आधार पर संबंधित एजेंसी के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर के द्वारा दोनों ही आधार ऑपरेटर को तत्काल प्रभाव से सेवा मुक्त कर दिया गया

Post a Comment

0 Comments