( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) बाजपट्टी: बीडीओ संदीप सौरभ द्वारा बुधवार को पचरा निमाही एवं बर्री फुलवरिया पंचायत का औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने बर्री फुलवरिया पंचायत को बंद पाया. उन्हें बताया गया कि यह स्वास्थ्य केंद्र बहुत कम खुलता है. वही पचरा निमाही पंचायत स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र का जब से निर्माण हुआ तब से कभी खुल ही नहीं है.
इसी क्रम में मध्य विद्यालय महमदपुर टू में औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ सफाई की कमी पाई. जबकि 161 बच्चे मौजूद पाए गए. मध्यान भोजन में मेनू के अनुसार भोजन बनाया गया था. इस क्रम में उन्होंने मध्य विद्यालय बसौल का भी निरीक्षण किया. जहां उन्होंने सभी बातें संतोषप्रद पाई. उन्होंने बताया कि इस दौरान उन्होंने दोनों पंचायत के पंचायत भवन, पैक्स गोदाम सहित कई क्षेत्रों में औचक निरीक्षण किया. जिस की जानकारी उन्हें जिला स्तर पर करनी है. इस दौरान बर्री फुलवरिया पंचायत के मुखिया राजेश दास अपने पंचायत में जांच के दौरान बीडीओ के साथ मौजूद थे.
0 Comments