( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) बाजपट्टी : थाना क्षेत्र के मुरौल गांव में पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की देर रात छापेमारी की गई. इस दौरान पुलिस को एक क्विंटल 27 किलो गाजा बरामद हुआ. इसको ले थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर सरोज कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें बताया गया है कि मुरौल गांव के राजा राम भगत के पुत्र अवधेश कुमार अपने घर में गुप्त सुरंग बनाकर इस पदार्थ को छुपा कर रखता था. वर्षों से वह इस काम को करता आ रहा था. उसकी पहचान नशे की जगत में गांजा के डीलर के रूप में थी.
पुलिस को मिली गुप्त सूचना पर दंडाधिकारी सह बीडीओ संदीप सौरभ एवं इंस्पेक्टर सरोज कुमार ने संयुक्त रूप से छापेमारी की कार्यवाही शुरू की. करीब 2 घंटे तक यह काम चला. गौरतलब बात यह है कि नेपाल के रास्ते यह बाजपट्टी के छोटे से गांव में नशे का सामान पहुंचता और सैकड़ो स्थान पर यहां से छोटे-छोटे ग्राहकों को वितरित हो जाता. पर इसकी सूचना अभी तक पुलिस को नहीं लग पाई थी. उसके बिस्तर के छोटे-छोटे कोनों में गांजा को छुपा कर रखा गया था. पुलिस की गिरफ्त से अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर फरार होने में सफल रहा जबकि पुलिस ने उसके घर में पर्चा चिपका दिया है कि वह जहां कहीं भी हो पुलिस थाने में आकर संपर्क करें. पुलिस से उसकी तलाश जोर-जोर से कर रही है.
0 Comments