Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

बीडीओ संदीप सौरभ एवं बीएओ अजीत कुमार शर्मा ने FLOOD EFFECTIVE क्षेत्र का दौरा किया

बीडीओ संदीप सौरभ एवं बीएओ अजीत कुमार शर्मा ने FLOOD EFFECTIVE क्षेत्र का दौरा किया


( PRIME NEWS REPORTER) बाजपट्टी:  जिला अधिकारी के आदेश के आलोक में वर्तमान स्थिति में बाढ़ की स्थिति को देखने के लिए मंगलवार को बीडीओ संदीप सौरभ एवं बीएओ अजीत कुमार शर्मा ने क्षेत्र का दौरा किया. उन्होंने बताया कि इस दौरान बर्री फुलवरिया, बाजितपुर, मधुरापुर एवं पटदोरा पंचायत का उन्होंने निरीक्षण किया. सरेह में जो पानी है उसे देख किसानों के फसल डूब जाने से उनके मन में जो दुख है. उसे सुना इसके बाद विभागीय रिपोर्ट उन्होंने अपने वरीय पदाधिकारी को भेज दी. इसके आधार पर निर्णय उन्हें ही लेना है.


Post a Comment

0 Comments