Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

बाजपट्टी थाना पर एमभीआई द्वारा मंगलवार को सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया.

बाजपट्टी थाना पर एमभीआई द्वारा मंगलवार को सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया


 ( PRIME NEWS REPORTER ) बाजपट्टी:  स्थानीय थाना पर एमभीआई द्वारा मंगलवार को सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. जिला से आई टीम का नेतृत्व एमभी आई राजेश राय कर रहे थे. उनके साथ है एक पुलिस बल भी था. जिसने बाजपट्टी थाना के समक्ष दोपहिया वाहनों के डिक्की, हेलमेट व कागजातों की जांच की. वहीं तीन पहिया और चार पहिया वाहनों के भी कागजातों की जांच की. इस दौरान जिनके पास किसी चीज की कमी पाई गई तो उनके इलेक्ट्रॉनिक चालान काटे गए. गौरतलब है कि वाहन चेकिंग अभियान पुपरी में भी चलाया गया उसके बाद बाजपट्टी में चलाया गया. हजारों रुपए की चालान के रूप में फाइन जमा की गई. इस दौरान स्थानीय थाने के पुलिस पदाधिकारी ने भी उनका सहयोग किया.

Post a Comment

0 Comments