Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल

 प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल



बोखड़ा:- प्रखंड के बोखड़ा पंचायत के झिटकी गांव निवासी व प्राथमिक विद्यालय धरमपुर उर्दू के प्रधान शिक्षक मोहम्मद सब्बीर सोमवार की देर शाम मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड के बैरिया चौक के पास सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना पर पहुँचे घायल शिक्षक के स्वजनों ने उसे इलाज के पुपरी के एक निजी किलिनीक में भर्ती कराया है।घटना के संबंध में प्रत्यक्ष दर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार,शिक्षक मोहम्मद सब्बीर अपने बाइक से औराई की ओर से अपने घर झिटकी आ रहे थे, इसी क्रम में बैरिया चौक के पास एक साइकिल सवार विपरीत दिशा से आ रहा था, इसी दौरान साइकिल सवार के असंतुलित होने की वजह से शिक्षक असंतुलित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो गया और बुरी तरह से जख्मी हो गया।पूर्व उप प्रमुख सह राजद राज्य परिषद के सदस्य आफताब आलम मिंटू ने घटना स्थल पहुँच कर जख्मी का हाल जाना।जख्मी शिक्षक के बड़े भाई मोहम्मद अकील ने बताया कि फिलहाल उसे पुपरी के एक निजी किलिनीक में भर्ती कराया गया है।


Post a Comment

0 Comments