अररिया एन एच 77 चौक पर एक टाटा 407 से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को ठोकर मारने से बुरी तरह से घायल
( PRIME NEWS REPORTER) सोनबरसा: कन्हौली थाना क्षेत्र के अररिया एन एच 77 चौक पर एक टाटा 407 से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को ठोकर मारने से बुरी तरह से घायल हो गया हैं। दोनों घायल युवक की पहचान सोनबरसा थाना क्षेत्र के पुरन्दाहा राजबाड़ा पश्चिम पंचायत स्थित लक्ष्मीपुर गांव निवासी राम देव सिंह के 26 वर्षीय पुत्र राज कुमार व गोपाल महतो के 27 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार के रूप में की गई है। घायल दोनों युवकों को 112 पुलिस के द्वारा स्थानीय सीएचसी लाया गया जहां स्थिति गंभीर देखते हुए सीतामढ़ी सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है मालूम हो कि सोमवार के देर शाम अररिया चौक पर सोनबरसा की तरह से जा रही टाटा 407 नंबर बीआर 06सीटी 6078 नंबर से हंक हीरो वाइक सवार को पिछे से मार दिया। थाना पुलिस ने दोनों वाइक व टाटा 407 को अपने कब्जे में ले लिया।
0 Comments