किशोर की मौत विद्युत प्रवाहित तार के संपर्क में आ जाने से घटनास्थल पर ही हो गयी
( PRIME NEWS REPORTER) सुरसंड. थाना क्षेत्र के करड़वाना गोट गांव में सोमवार की शाम एक किशोर की मौत विद्युत प्रवाहित तार के संपर्क में आ जाने से घटनास्थल पर ही हो गयी. मृत किशोर राजकुमार (16 वर्ष) वार्ड संख्या चार निवासी शत्रुघ्न महतो का पुत्र था. ग्रामीण सुभाष प्रसाद यादव ने बताया कि गांव स्थित महारानी स्थान के समीप शिवचर्चा का आयोजन किया गया था. मृत किशोर शिवचर्चा देखने महारानी स्थान के समीप गया. जहां सरजमीं से मात्र तीन फुट उपर लटक रहे विद्युत प्रवाहित तार के चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत हो गयी. हालांकि परिजन उसे इलाज के लिए बथनाहा पीएचसी ले गए जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. मौत की पुष्टि होते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया. सूचना मिलते ही पुअनि अचल अनुराग पुलिस बल के साथ बथनाहा पीएचसी पहुंचकर कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया. ग्रामीणों ने बताया कि सुबह में भी एक बच्चे को पानी में करंट का झटका लगा था. पर वहां मौजूद लोगों की मदद से उसे बचा लिया गया. आरोप है कि उक्त गांव में कई स्थानों पर विद्युत का तार नीचे लटक रहा है. जिसे ठीक करने के लिए विभाग के जेइ को फोन किया जाता है. पर, कोई जवाब नहीं मिलता है. जेइ पर फोन रिसीव नहीं करने का आरोप भी लगाया गया है.
0 Comments