Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

भारी मात्रा में नशीली दवा कोरेक्स व टेबलेट,सुई के साथ एक महिला सहित तीन तस्कर को पकड़ने में सफलता पाई

 भारी मात्रा में नशीली दवा कोरेक्स व टेबलेट,सुई के साथ एक महिला सहित तीन तस्कर को पकड़ने में सफलता पाई


( PRIME NEWS REPORTER) सोनबरसा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार के शाम अलग अलग जगहों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में नशीली दवा कोरेक्स व टेबलेट,सुई के साथ एक महिला सहित तीन तस्कर को पकड़ने में सफलता पाई है। तस्कर की पहचान थाना क्षेत्र के जयनगर गांव निवासी राम बली महतो के पुत्र शिवजी महतो व पत्नी आशा कार्यकर्ता सोमारी देवी एवं बसतपुर गांव निवासी स्वर्गीय उचित लाल राय के पुत्र अभिनाश कुमार के रूप में की गई है थाना अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि करवाई दल में दरोगा मुकेश कुमार, दीपक कुमार, भवानी कुमारी व शस्त्र बलों ने जयनगर गांव स्थित शिवजी महतो के घर में रखे चार बोरी में लगभग 725 बोटल नशीली दवा कोरेक्स सिरफ 100 एम् एल, टेबलेट और, कैप्सुल, डिस्पोजल सिरिंच बरामद किया गया वहीं सोनबरसा चौक स्थित पुजा मेडिकल हौल दवा दुकान में छापेमारी कर कोरेक्स सिरफ प्लास्टिक के थैला में बरामद किया गया। उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि बड़े पैमाने पर नेपाली युवक नशा करने विभिन्न दवा दुकान पर आते हैं। आगे की करवाई जारी है।

Post a Comment

0 Comments