मन्नत हुयी पूरी बेटी के दरोगा बनने पर पिता ने की दुर्गा पूजा: माँ की महिमा अपरम्पार
(PRIME NEWS REPORTER) बाजपट्टी : इस दुर्गा पूजा जहां चारों ओर माता के पंडाल बनाकर पूजन किया जा रहे हैं. भक्तों की भीड़ लगी हुई है इसी में एक पूजा ऐसा भी है जिसमें मन्नत पूरा होने पर माता के 5 वर्ष पूजा करने की शपथ ली गई है. जी हां बाजपट्टी थाना क्षेत्र के महमदपुर निवासी अशोक चौधरी ने अपने पुत्री श्वेता बेटी के दरोगा बनने पर इस बार से माता रानी की पूजा की शुरुआत की है. उन्होंने बताया कि माता के प्रति उनकी शुरू से ही आस्था थी और उन्होंने दुर्गा पूजा के दौरान ही यह मन्नत मांगी थी कि अगर उनकी पुत्री दरोगा बन जाती है तो वह 5 वर्षों तक माता की पूजा अपने यहां धूमधाम से करेंगे. इसके लिए उन्होंने लाइसेंस लेकर पूरे श्रद्धा से पूजन कार्य किया है. बता दे कि श्वेता इस समय दरोगा के पद पर कार्यरत हैं. 2022 को उन्होंने फॉर्म भरा था और साल 2023 में वह पास हुई थी उनके पिता अशोक चौधरी एवं माता शीला देवी, चाचा चंदेश्वर चौधरी के खुशी का ठिकाना नहीं है मौके पर उनके परिवार के संतोष चौधरी, अमित चौधरी, विनय कुमार, दिलीप सिंह, अमर कुमार सहित अनेकों लोग इस पूजन कार्य में सहयोग कर रहे हैं.
#BETDAROGA #MANNAT #MATAKIPOOJA #NAVRATRIPOOJA #SITAMARHITIMES #SAMARTHTIMES #BAJPATTIINKHABAR #SALMANSAGAR #99BIHAR #SITAMARHIPRIMENEWS #BAJPATTI #SUPAUL #MAHMADPUR
0 Comments