Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

मंगला धाम मंदिर में शारदीय नवरात्र के सातवें दिन माता धूमावती की विशेष पूजा

 मंगला धाम मंदिर में शारदीय नवरात्र के सातवें दिन माता धूमावती की विशेष पूजा 

( PRIME NEWS REPORTER) बाजपट्टी:  प्रखंड परिसर स्थित मंगला धाम मंदिर में शारदीय नवरात्र के सातवें दिन माता धूमावती की विशेष पूजा अर्चना की गई. इस दौरान माता का महाअभिषेक किया गया एवं पूजन किया गया. दशम महाविद्या से माता की पूजा की गई. आचार्य कृष्ण कुमार झा ने बताया कि माता धूमावती की पूजा करने से भक्तों को ज्वर, संताप, निःसंतान से मुक्ति मिलती है. माता की विशेष आरती और महाप्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर सैकड़ो की संख्या में भक्त मौजूद थे.

#MANGLADHAM #ACHARYAKRISHNKUMARJHA #NAVRATRA #SITAMARHITIMES #SAMARTHTIMES #BAJPATTIINKHABAR #SALMANSAGAR #99BIHAR #SITAMARHIPRIMENEWS

Post a Comment

0 Comments