आजाद युवा दुर्गा पूजा समिति रसलपुर बाजार के द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाली गई
( PRIME NEWS REPORTER ) बाजपट्टी : आजाद युवा दुर्गा पूजा समिति रसलपुर बाजार के द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाली गई यह पूजा पंडाल से शुरू होकर अधवारा समूह में शिवाई बीर स्थान पर जल लेकर फिर वापस पूजा पंडाल की तरफ आ गई. इस दौरान 851 कुंवारी कन्याओं ने इसमें भाग लिया. मौके पर अध्यक्ष बजरंग कुमार, कोषाध्यक्ष अभिषेक कुमार गांधी, सचिव राहुल कुमार, व्यवस्थापक सह मुखिया प्रतिनिधि दिलीप कुमार एवं उपसचिव सुमन कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. वहीं सरपंच प्रतिनिधि राजेश कुमार सहित अनेकों लोगों ने इस कलश शोभायात्रा में भाग लिया और इसे सफल बनाया.
#RASALPUR #AZAD_YUVA_DURGA_PUJA_SAMITI #RAMJANKIMANDIR #MANGLADHAM #KALASHYATRA #ACHARYAKRISHNKUMARJHA #NAVRATRA #SITAMARHITIMES #SAMARTHTIMES #BAJPATTIINKHABAR #SALMANSAGAR #99BIHAR #SITAMARHIPRIMENEWS
0 Comments