Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

BPSC TEACHER : किराए के मकान में दुपट्टे के फं/दे से लटकी मिली शिक्षिका की ला/श, जमीन से सटे हुए थे दोनों पैर: SUI/CIDE OR DE/ATH

 आत्महत्या या हत्या • उमवि सुघराईन में पदस्थापित थी बीपीएससी से चयनित 24 वर्षीय शिक्षिका निक्की कुमारी

किराए के मकान में दुपट्टे के फंदे से लटकी मिली शिक्षिका की लाश, जमीन से सटे हुए थे दोनों पैर

सीतामढ़ी प्राइम न्यूज | कुशेश्वरस्थान पूर्वी


"मैं अपनी मर्जी से अपनी जान ले रही हूं। मुझे माफ कर देना मां।" यह सुसाइड नोट तिलकेश्वर थाने के सुघराईन गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय की शिक्षिका 24 वर्षीय निक्की कुमारी के कमरे से मिला है। उसकी लाश रविवार को किराए के मकान में दुपट्टा से सिलिंग फाइन से लटका हुई बरामद की गई। बगल में चौकी पर एक कॉपी में लिखा हुआ सुसाइड नोट भी था। निक्की गोपालगंज जिले के बंकीखाल निवासी राधेश्याम विधार्थी की बेटी है। लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस फिलहाल कुछ नहीं बता रही है। उनका कहना है कि जांच चल रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने दीजिए। लेकिन ग्रामीणों की मानें तो मृतका की बांयी गाल पर थप्पड़ का निशान था। कान में हेड फोन लगा था। सुसाइड नोट लिखे पन्ने का उससे पहले वाला पन्ना फटा था। हाथ में आटा लगा था लेकिन दोपट्टा में आटा नहीं लगा था। मृतका के दोनों पैर जमीन से सटे हुए थे। ये सारे तथ्य इस घटना को संदेह की ओर ले जाते हैं। इस संबंध में एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। जब उनसे पूछा गया कि मृतका के दो पैर जमीन से सटे थे तो उन्होंने कहा कि कई केस में ऐसा देखा गया है कि पैर जमीन के संपर्क में रहता है। फिलहाल सारी रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

ये बिंदु हत्या की ओर कर रहे हैं इशारा ...

* पंखे से लगे फंदे से लटकी शिक्षिका का पैर जमीन में सटा हुआ था।

* शिक्षिका के हाथ में लगा था आटा, लेकिन जिस दुपट्टे से फंदा लगा था उसमें कहीं आटा लगा नहीं मिला।

* बाएं हाथ के केहुनी में कटे का निशान पाया गया।

* गाल पर मिले थप्पड़ के निशान गले में ईयरफोन लटका था।

* सुसाइड नोट भी मिला, लिखा था- मैं अपनी मर्जी से अपनी जान ले रही हूं, मुझे माफ करना मां। लेकिन, सुसाइड नोट वाले कॉपी का पहला पन्ना फटा मिला।

फंदे से लटकी शिक्षिका, जिसके दोनों पैर जमीन से सटे हैं।

मां का आ रहा था फोन, उठाते ही बोली बेटी कैसी हो?

सरपंच अमेरिका देवी ने बताया कि शिक्षिका के कमरे का दरवाजा और खिड़की खुले हुए थे। शिक्षिका का शव फंदे से लटका हुआ था। फोन रिंग हो रहा था, मॉम के नाम से नंबर सेव था। साथ में आए एक लड़के को को बात करने के लिए कहा तो उधर से आवाज आई बेटी कैसी हो। लड़का ने कहा आपकी बेटी फांसी लगा ली है। तभी ग्रामीण राम आशीष राय ने मोबाइल छीन कर रख दिया, बोला- रात से सैकड़ों फोन आए, किसी ने नहीं उठाया। तुम क्यों रिसीव किया।

सुसाइड नोट व फटा पन्ना।

आत्महत्या व हत्या दोनों एंगल पर जांच: थानाध्यक्ष

पुलिस ने सरपंच से पुष्टि कराई, फिर जांच के लिए गई

निक्की की नियुक्ति बीपीएससी फेज-1 में 2023 में हुई थी। वह उम. विद्यालय सुधराईन में सहायक शिक्षिका थी। उसी गांव के राजा पौद्दार के मकान में किराए पर रह रही थी। रविवार की दोपहर उसकी लाश लोगों ने देखी। सूचना तिलकेश्वर थानाध्यक्ष को दी। थानाध्यक्ष अंकित चौधरी ने सुघराईन पंचायत की सरपंच अमेरिका देवी से सत्यता की जांच कराई, पुष्टि होने पर बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गए।

थानाध्यक्ष अंकित चौधरी ने बताया कि एफएसएल की टीम बुलाई गई है। टीम विभित्र सबूत इकट्ठे की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि शिक्षिका के बाएं हाथ के केहुनी में कटे का निशान पाया गया है। कहा कि यह आत्महत्या है या हत्या यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच से ही पता चलेगा। पुलिस दोनों एंगल से जांच कर रही है। घटनास्थल से शिक्षिका का सुसाइड नोट मिला है। जिसमें लिखा है में अपनी मर्जी से अपनी जान ले रही हूं, मुझे माफB करना मां। शिक्षिका का शव सिलिंग फैन से दुपट्टा से लटका था और उसके पैर जमीन से टच कर रहे थे। गले में ईयर फोन लटका हुआ था।

मधेपुरा में अयोध्या निवासी शिक्षिका ने की खुदकुशी

मिली जानकारी के अनुसार, मधेपुरा के गम्हरिया में एक शिक्षिका ने खुदकुशी की है. मृतका की पहचान अयोध्या के कैंट थाना अंतर्गत मबूसराय देहात के शिवनगर कॉलोनी निवासी रामखेलावन सिंह चौहान की 31 वर्षीया पुत्री अदिति सिंह चौहान के रूप में हुई है. अदिति सिंह उत्क्रमित मध्य विद्यालय टोका, मधेपुरा में शिक्षिका थीं. उन्होंने 23 नवंबर 2023 को यहां ज्वाइन किया था.

फ्लैट में अन्य शिक्षिका के साथ रहती थीं अदिति

आत्महत्या की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. मिली जानकारी के अनुसार, शिक्षिका अदिति सिंह दरभंगा निवासी एक अन्य शिक्षिका के साथ किराये पर एक फ्लैट में रहती थीं. इस फ्लैट का मुख्य दरवाजा एक था जबकि दोनों शिक्षिका अलग-अलग कमरे में रहती थीं. इधर, जितिया व्रत की छुट्टी होने पर अदिति सिंह चौहान व उनकी फ्लैट पार्टनर अपने-अपने कमरे में ही थीं. बुधवार को किसी काम से अदिति की सहेली मधेपुरा गयी थी. वापस लौटी तो अदिति को फंदे से लटका हुआ पाया.

अदिति की सहेली ने बताया

शिक्षिका अदिति के साथ फ्लैट में रहने वाली उनकी सहेली ने बताया कि मंगलवार की रात को दोनों ने साथ खाना खाया था. इस बीच अदिति के घर से उसकी बहन ने कई बार मेरे नंबर पर कॉल किया. ऐसा पहली बार हुआ था कि अदिति के घर से मुझे फोन आए. अदिति की बहन ने फोन पर कहा कि अदिति से बात करा दे. वो फोन नहीं रीसिव कर रही. अदिति अपने कमरे में सो रही थी. मैंने उन्हें बता दिया. जिसके बाद अगले दिन फिर फोन आया. बुधवार को करीब 11 बजे मैं स्नान कर रही थी. बाद में अदिति से बात करायी. अदिति ने बात करके मेरा फोन मुझे लौटा दिया. अदिति की दोस्त ने बताया कि वो करीब 12 बजे किसी काम से मधेपुरा चली गयी.

जब वापस लौटीं तो फंदे से लटका शव मिला…

अदिति की फ्लैट पार्टनर ने बताया कि जब वो शाम में करीब 5 बजे वापस आयी तो फ्लैट का गेट अंदर से बंद था. काफी आवाज देने के बाद भी जब गेट नहीं खुला तो खिड़की से झांका. अंदर अदिति फंदे से लटकी हुई मिली. वहीं अदिति के परिजनों को भी इसकी सूचना दी गयी. अदिति के परिजन गुरुवार की सुबह घटनास्थल पर पहुंच गए. मिली जानकारी के अनुसार, अदिति जिस फ्लैट में रहती थी उसके मालिक भी ग्राउंड फ्लोर पर रहते हैं. घटना के दिन किसी काम से वो मधेपुरा गए थे.

परिजन शव लेने पहुंचे, जांच में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला

इधर, पुलिस ने शव बरामद किया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. मृत



का के दोनों भाई शव लेने पहुंचे हैं. अदिति के दो फोन बरामद हुए जिसकी बैट्री डिस्चार्ज मिली. मौके पर से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. सुपौल से एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया. घटनास्थल पर से सैंपल जुटाए गए. मौत की वजह अबतक सामने नहीं आ सकी है.




Post a Comment

0 Comments