दो बायके चोर को पुलिस ने पकड़ा
( PRIME NEWS REPORTER ) सोनबरसा थाना पुलिस ने सहोरबा बाजार के समीप वाहन चेकिंग के दौरान दो बाइक के साथ दो नेपाली चोर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार चोर की पहचान नेपाल सर्लाही जिला मंलगवा थाना क्षेत्र के फारी परसा गांव निवासी राम देव महतो के पुत्र राम पुकार महतो व खोभारी साह के पुत्र शंकर साह के रूप में की गई है थाना अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि दरोगा अनु भारती व योगेन्द्र प्रसाद व शस्त्र बलों ने शनिवार के शाम वाहन चेकिंग अभियान चला रहा था उसी बीच दो बाइक हीरो का पैशन प्रो बीआर 30 टी 2955 व बीआर 8742 पर चढ़कर दोनों आ रहा था उसी बीच गाड़ी का कागजात मांगा गया तो गाड़ी का कोई भी कागजात दिखाने से इन्कार किया और गाड़ी की कागजात की जांच की गई तो इस गाड़ी का नंबर से चेसिस का मिलान में अंतर आया तो दोनों के विरुद्ध बाइक चोरी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
0 Comments