दीपावली से पहले CSP लूटने की योजना बना रहे तीन अपराधी देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार-
दिनांक-20.10.2024 को मेजरगंज थाना के दिवा गश्ती दल द्वारा मेजरगंज ब्लॉक गेट के पास गुजरात नम्बर की एक अपाची मोटरसाईकिल पर सवार दो युवक को संदेहास्पद स्थिति में देखा गया जो पुलिस को देखकर भागने लगे। गश्ती दल द्वारा दोनों युवक को घेरकर पकड़ लिया गया। उनके पास से बरामद गुजरात नंबर की अपाची मोटरसाईकिल की कागजात की मांग करने पर कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। उनके बदन की तलाशी लेने पर उनके पास से 0.315 बोर का तीन जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। पुछताछ में दोनों के द्वारा बताया गया कि उक्त बरामद कारतूस उनके साधी प्रिंस कुमार द्वारा उनसे मंगवाया गया है जो दीपावली से पहले मेजरगंज स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के CSP को लूटने की योजना बना रहे है। तत्पश्चात् उक्त अपराधिक योजना को विफल करने हतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर सीतामढ़ी के निर्देशानुसार पुलिस टीम का गठन करते हुए पकड़ाये अपराधियों की निशानदेही पर योजना का मास्टरमाईंड प्रिंस कुमार को घटना कारित करने से पूर्व गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी के क्रम में प्रिंस कुमार के कमर में खोंसा हुआ एक देशी लोडेड पिस्टल बरामद किया गया। पकड़ाये अपराधियों द्वारा पुछताछ में स्वीकार किया गया है कि वे लोग दीपावली से पहले मेजरगंज स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के CSP को लूटने की योजना बना रहे थे जिसके लिए उनके द्वारा आर्म्स एवं गोली इकट्ठा किया जा रहा था। गिरफ्तार तीनों अपराधियों के विरूद्ध पूर्व से लूट एवं आर्म्स एक्ट के कई गंभीर शीर्ष के कांड दर्ज है। उक्त संदर्भ में मेजरगंज थाना कांड सं0-348/24, दिनांक-20.10. 2024, धारा-317(5)/309 (5) भा० न्या०सं० एवं 25(1-b)a/26/35 Arms Act दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
#MEJARGANJ #SITAMARHI #DSPRAMKRISHNA #LOOT #DIWALI
> गिरफ्तार अपराधी का नाम पता:-
1- प्रिंस कुमार पिता समरजीत दास 2-सोनू पासवान पिता गणेश पासवान
3-इन्द्रजीत पासवान पिता गौरीशंकर पासवान, तीनों ग्राम डंगराहा, थाना मेजरगंज, जिला सीतामढ़ी > गिरफ्तार अपराधी का नाम पता:-
1-प्रिंस कुमार के विरूद्ध (1) सहियारा थाना कांड सं0-125/23, दिनांक-26.07.2023, धारा-25(1- b)a /26/35 Arms Act एवं (2) सहियारा थाना कांड सं0-100/23, दिनांक-06.06.2023,
धारा-341/323/307/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज है। 2-सोनू पासवान के विरुद्ध (1) - मेजरगंज थाना कांड सं0-118/23, दिनांक-25.04.2023, धारा-392 भा०द०वि० दर्ज है।
> बरामद समान का विवरण-
1-देशी पिस्टल 01
2-जिन्दा गोली 04
3-मोटरसाईकिल- 01
> छापामरी टीम में शामिल पुलिसकर्मी- 1-पु०नि० ललित कुमार, थानाध्यक्ष मेजरगंज।
2-पु०अ०नि० साकेन्द्र कुमार
3-पु०अ०नि० शिव चन्द्र यादव
4 मेजरगंज थाना के सशस्त्र बल।
0 Comments