Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

आंगनवाड़ी सेविका की पुत्री ने नेट क्वालिफाई किया। लगी बधाइयों की लेन

 आंगनवाड़ी सेविका की पुत्री ने नेट क्वालिफाई किया। लगी बधाइयों की लेन

नानपुर (सीतामढ़ी )- प्रखंड क्षेत्र के गौरा गांव निवासी राकेश कुमार व सेविका वीणा कुमारी की पुत्री सोनाली कुमारी सुमन ने यूजीसी नेट परीक्षा में सफलता हासिल कर जिले में अपना नाम रौशन किया है।आंगनवाड़ी सेविका की पुत्री ने नेट क्वालिफाई किया। लगी बधाइयों की लेन असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए यह नेट परीक्षा जून 24 में हुई थी। #SEWIKA #NET #NANPUR सोनाली अर्थशास्त्र में केंद्रीय विश्वविद्यालय लखनऊ से मास्टर डिग्री हासिल की है। यह अपने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजन को देती है। इनके सफल होने की खबर सुनकर लोगों में खुशी का माहौल बन गया है। इनकी सफलता परविधायक मुकेश कुमार यादव, व पंकज कुमार मिश्रा पूर्व विधायक मंगीता देवी, पूर्व प्रमुख राजेश्वरी देवी मुखिया प्रतिनिधि राजमंगल राय, श्रवण कुमार यादव डॉ मोहन यादव, राजेश यादव, श्रीनारायण पंडित सहित बड़ी संख्या में लोग बधाईयां दे रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments