Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

SITAMARHI ME रोज़गार सेवक ने मुखिया के ख़िलाफ किया F.I.R

 SITAMARHI ME रोज़गार सेवक ने मुखिया के ख़िलाफ किया F.I.R

( PRIME NEWS REPORTER) नानपुर (सीतामढ़ी )- : नानपुर प्रखंड में पंचायत के रोजगार सेवक पद कर्मी जीतेन्द्र कुमार सिंह पिता उमेश नंदन सिंह ग्राम रामपुर गांगुली वार्ड नं 04 थाना रीगा जिला सीतामढ़ी के स्थाई निवासी हूं  ने  लिखित आवेदन देकर नानपुर दक्षिणी पंचयात के मुखिया सुजीत कुमार सहित 25अन्य लोगों पर मारपीट कर बुरी तरह जख़्मी करने का आरोप लगाते हुए थाने मे एक प्राथमिकी दर्ज कराया है |

#NANPUR #MUKHIYA #PITAI #ROZFARSEWAK

प्राथमिकी मे जीतेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि बीते  शनिवार के दिन करीब 3: 30मिनट पर नानपुर कार्यालय मे पहुंचा तो मुखिया सुजीत कुमार सहित अन्य अपने समर्थको के साथ आये और भद्दी भद्दी गलियां देने लगे और बोलने लगे कि साला कोई काम नहीं करता है | विरोध करने पर अपने हाथ मे लिए लोहे के रड से मेरे सिर पर मारना चाहा तो मैं बचाव मे हटा परन्तु मेरे आंख पर लग गया और मैं गिर गया गिरने के पश्चात् मुखिया अपने समर्थको के साथ लात घुसा और लाठी से अधमरा कर दिया जोर जोर से गाली दे रहा था कि जो साला बचाने आएगा उसको भी जला देंगे |तातपश्चात् उसने मेरे गले से 60हजार का सोने का चैन छीन लिया |उपस्थित पदाधिकारी एवं कर्मियों के सहयोग से सदर अस्पताल सीतामढ़ी मे भर्ती कराया गया जहाँ मेरा इलाज चल रहा |थाना अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया है प्राथमिकी दर्ज की गई है ।

Post a Comment

0 Comments