डीएम के निर्देश पर प्रखंड प्रशासन की कार्रवाई - सुरसंड प्रखंड में पांच अस्पताल व जांच घर सील
डीएम रिची पांडेय के निर्देश पर प्रखंड प्रशासन की टीम ने शहर में अवैध रूप से संचालित हो रहे करीब आधा दर्जन नर्सिंग होम व जांच घर पर मंगलवार को छापेमारी की। सीओ सतीश कुमार, सीएचसी प्रभारी डॉ. आरके सिंह, डॉ. राय राजेश, स्वास्थ्य प्रबंधक मो सदरुद्दीन, प्रधान लिपिक अजीत राय, बीएमई अमन कुमार, एएसआई अरुण कुमार पुरी ने पुलिस बल के साथ सिटी हॉस्पिटल, आशा अल्ट्रासाउंड एंड डायग्नोस्टिक सेंटर, खान क्लीनिक, संजीवनी क्लीनिक, सेवा जांच घर व एमवी हॉस्पिटल समेत कई जगहों पर छापेमारी की और आवश्यक कागजात की जांच की। इस दौरान खान क्लीनिक में बंद दो कमरों का ताला तोड़ा गया और चार सिजेरियन मरीज प्रखंड के मकुनहिया निवासी संगीता कुमारी, हनुमान नगर गोट निवासी तबस्सुम खातुन, रघरपुरा निवासी चंचला कुमारी और बथनाहा प्रखंड के सहियारा गांव निवासी जूही कुमारी को बरामद किया गया, जबकि सुरसंड निवासी ओपीडी मरीज चंदा कुमारी को सिटी हॉस्पिटल के एंबुलेंस से सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेजा गया। खान क्लीनिक और सिटी हॉस्पिटल में संचालित दवा दुकान को भी सील कर दिया गया। छापेमारी दल ने दोनों नर्सिंग होम से कई प्रकार की दवाइयां, डीएंडसी सेट, उपकरण और रजिस्टर भी जब्त किया। छापेमारी दल ने खान क्लीनिक संचालक डॉ. अनवर अहमद कादरी, उसके कर्मचारी चंदन कुमार और आशा अल्ट्रासाउंड एंड डायग्नोस्टिक सेंटर के कर्मचारी संजीव कुमार को गिरफ्तार कर थाने के हवाले कर दिया। छापेमारी की सूचना मिलते ही कई नर्सिंग होम संचालक अपने क्लीनिक बंद कर भाग निकले। सीएचसी प्रभारी डॉ. आरके सिंह ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपियों को सुरसंड थाने के हवाले कर दिया गया है। छापेमारी के बाद सिटी हॉस्पिटल, आशा अल्ट्रासाउंड एवं डायग्नोस्टिक सेंटर, सेवा अनुषा घर, खान क्लीनिक एवं संजीवनी क्लीनिक को सील कर दिया गया है। बताया गया कि आशा अल्ट्रासाउंड एवं डायग्नोस्टिक सेंटर सचिन कुमार का है, जो बथनाहा पीएचसी में क्लर्क के पद पर कार्यरत है। छापेमारी की सूचना डीएम एवं सिविल सर्जन को दे दी गई है। समाचार भेजे जाने तक एफआईआर की प्रक्रिया की जा रही थी।
0 Comments