5 से 6 लाख तक का सोने एवं चांदी का गहना तथा 1 लाख 47 हजार नगद चोरी
बाजपट्टी: थाना क्षेत्र के भासेपुर पंचायत गांव मुरौल निवासी प्रभास कुमार ने अपने घर में हुई चोरी को ले प्राथमिक की दर्ज कराई है. घटना सोमवार देर रात की है जब वह खाना खाकर ग्रिल बंद करके सो गया. सुबह उठा तो उसका ग्रिल खुला हुआ था. वहां एक बकरा बंधा हुआ था वह भी नहीं था. जब उसने अपने दूसरे घरों को खोलकर देखा तो उसमें से बच्चों के सर्टिफिकेट, कपड़े, 5 से 6 लाख तक का सोने एवं चांदी का गहना तथा 1 लाख 47 हजार नगद गायब थे. इसको ले पुलिस को सूचना दी गई. जब पुलिस मौका ए वारदात पर पहुंची तो वहां रखे वस्तुओं को देखा और पीड़ित से आवेदन प्राप्त किया थाना. मौके पर पहुंचे पुलिस ने अपने हर संभव प्रयास कर चोर को पकड़ने की सांत्वना दी. खबर लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई थी.

0 Comments