RASALPUR : BASUDEOPUR : अज्ञात वाहन एक स्पीड ब्रेकर पर वह अपना बैलेंस खो दिया और गिर गई - मौ/त
बाजपट्टी: थाना क्षेत्र के रसलपुर पंचायत ग्राम वासुदेवपुर वार्ड चार निवासी विजन राय ने अपनी पुत्री काजल कुमारी के दुर्घटना में पहले घायल होने व बाद में मृत्यु हो जाने को ले थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें लिखा है कि शनिवार की रात वह अज्ञात वाहन में जा रही थी इसी दौरान पिपराढि स्थित एक स्पीड ब्रेकर पर वह अपना बैलेंस खो दिया और गिर गई. जिससे उसके सिर में गहरी चोट आई. आनन फानन में बाजपट्टी पीएचसी में ले जाया गया जहां से उसे सीतामढ़ी सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया. दवा लेकर वह घर चली आई जहां रविवार को देर शाम उसकी मौत हो गई.
0 Comments