प्रधानाध्यापक : 2304 पद घटे, 37943 पर ही होगी नियुक्ति
( PRIME NEWS REPORTER) पटना. राज्य में 37943 प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति होगी. प्रारंभिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक के रिक्त पदों में 2304 की कमी की गयी है. विज्ञापन के साथ 40247 रिक्तियों की घोषणा की गयी थी. लेकिन, आरक्षण नीति में बदलाव के कारण संख्या कम हो गयी है.
अब 70वीं बीपीएससी पीटी 13 दिसंबर को. बीपीएससी की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा अब 13 दिसंबर को होगी. बीपीएससी ने शुक्रवार को जारी अधिसूचना में इसकी संभावित तिथि 17 नवंबर से बढ़ा दी है. अब तक 2.45 लाख अभ्यर्थियों ने इसके लिए आवेदन किया है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर थी, जिसे बढ़ाकर 4 नवंबर कर दिया गया है. इसमें अब तक 2027 रिक्तियां आयी हैं.
0 Comments