बिना अनुमोदन के नियुक्त शिक्षकों व कर्मचारियों का वेतन जारी नहीं होगा
( PRIME NEWS REPORTER) पटना। राज्य के विश्वविद्यालयों व संबद्ध म
हाविद्यालयों के उन सभी शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मचारियों का वेतन जारी नहीं होगा, जिनकी नियुक्ति का शिक्षा विभाग द्वारा विधिवत अनुमोदन नहीं हुआ है। इसके अलावा उन कर्मचारियों का वेतन जारी नहीं होगा, जिनका डाटा पेरोल मैनेजमेंट पोर्टल पर अपलोड नहीं होगा।
अक्टूबर के वेतन भुगतान से लागू होगी यह व्यवस्था: यह व्यवस्था चालू अक्टूबर के वेतन भुगतान से लागू होगी। शिक्षा विभाग के सचिव बैद्यनाथ यादव की अध्यक्षता में विभाग के साथ-साथ विश्वविद्यालयों के साथ हुई बैठक में इस आशय के निर्देश दिए गए। विकास भवन स्थित डॉ. मदन मोहन झा स्मृति सभागार में शुक्रवार को हुई इस बैठक में उच्च शिक्षा निदेशक रेखा कुमारी, उप निदेशक दीपक कुमार व जीवेश कुमार समेत सभी पंद्रह विश्वविद्यालयों के कुलसचिव, वित्त पदाधिकारी आदि मौजूद थे।
0 Comments