रंगदारी न देने पर मारपीट कर सर फोड़ देने एवं जख्मी अवस्था में दुकान से लाखों रुपए लूटपाट कर लेने एवं जान से मारने के धमकी-
( PRIME NEWS REPORTER) रीगा। थाना क्षेत्र के रीगा द्वितीय पंचायत अंतर्गत पिपरा गांव निवासी पुनकाल पासवान के पुत्र शत्रुघ्न पासवान ने थाना में आवेदन देकर रंगदारी न देने पर मारपीट कर सर फोड़ देने एवं जख्मी अवस्था में दुकान से लाखों रुपए लूटपाट कर लेने एवं जान से मारने के धमकी देने का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया है। शत्रुघ्न पासवान के द्वारा बताया गया कि मिल चौक के समीप मुरारी ट्रेडर्स नामक दुकान में काम करता हूं।
विगत दिनों दुकान पर पंछोर गांव के मोहनलाल राय के पुत्र लाल बाबू राय,मनोहर यादव के पुत्र रंजीत यादव एवं डब्लू राय, शंभू ठाकुर के पुत्र धनंजय कुमार उर्फ कल्लू, हरि राय के पुत्र मृत्युंजय कुमार, मुसाफिर राय के पुत्र संजय राय सहित अज्ञात लोग दुकान पर आकर 50 हजार रंगदारी की मांग करने लगा। जिसका विरोध करने पर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए लालबाबू राय गाली देते हुए हमारे ऊपर जान से मारने की नीयत से लाठी एवं तलवार से हमला कर दिया। मैं बुरी तरह से जख्मी हो गया। बीच बचाव करने आए आलोक कुमार, चंदन कुमार, दामोदर कुमार जिसमे उक्त लोगो द्वारा आलोक के गले से सोने का चैन छीन लिया गया। दामोदर के हाथ पर ईट से वार कर जख्मी कर उनके हाथ से ब्रेसलेट छीन लिया गया। उसी क्रम में लालबाबू राय के द्वारा दुकान के गले में रखा 3 लाख रुपये लूट लिया गया एवं उन लोगों के द्वारा धमकी देते कहां गया केस करोगे तो तुम्हारी हत्या हो जाएगी ।इस प्रकार की बात कहते हुए वे सभी दुकान से फरार हो गया। उक्त घटना को लेकर थाना अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
0 Comments