Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

पुलिस उप निरीक्षक सुभाष यादव को 'सर्वश्रेष्ठ अनुसंधानकर्ता' पुलिस के रूप में प्रहरी महानिरीक्षक नेपाल सरकार वसंत बहादुर कुंवर के द्वारा सम्मानित किया गया

 


( PRIME NEWS REPORTER) सोनबरसा जिला पुलिस कार्यालय सर्लाही मंलगवा में कार्यरत पुलिस उप निरीक्षक सुभाष यादव को 'सर्वश्रेष्ठ अनुसंधानकर्ता' पुलिस के रूप में प्रहरी महानिरीक्षक नेपाल सरकार वसंत बहादुर कुंवर के द्वारा सम्मानित किया गया है।  69वें पुलिस दिवस के अवसर पर पुलिस मुख्यालय नक्सल काठमांडू में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पुलिस उपनिरीक्षक यादव को 'महिला एवं बच्चों के सर्वश्रेष्ठ अपराध अन्वेषक' पुलिस पुरस्कार से सम्मानित किया गया.राष्ट्र और नागरिकों की सेवा के लिए समर्पित "सत्य सेवा सुरक्षाम्" के आदर्श वाक्य को आत्मसात करने और उद्देश्यपूर्ण, वैज्ञानिक और उद्देश्यपूर्ण बनाने के लिए आपको 69वें पुलिस दिवस 2081 के अवसर पर सम्मानित किया गया है।

नेपाल पुलिस के जिम्मे महिलाओं और बच्चों से जुड़े अपराधों की प्रभावी जांच के लिए महिलाओं और बच्चों से जुड़े अपराध के अनुसंधानकर्ता को 'पुलिस अवॉर्ड' दिए जाने की बात कही गई है.पुलिस उप निरीक्षक यादव ने जिला पुलिस कार्यालय सरलाही में कार्यरत रहते हुए भारतीय सुरक्षा कर्मियों के साथ समन्वय स्थापित कर 15 लड़कियों को बचाया और उनके माता-पिता को सौंप दिया।

साल की बच्ची के अपहरण और शव को बंधक बनाने के आरोपी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया गया, पत्नी का हथौड़े से गला घोंटने और बेटी के सिर पर वार करने वाले को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया गया, पूर्व सांसद रामचन्द्र राय की हत्या की जांच की जा रही है उन्होंने प्रतिवादी को गिरफ्तार करने और मुकदमा दायर करने के साथ-साथ हत्या की जांच और जांच समिति में काम करने जैसे काम किये हैं।पुलिस मुख्यालय ने यादव समेत 22 पुलिसकर्मियों को पुरस्कार दिया है.  यह पुरस्कार नेपाल पुलिस मुख्यालय के अधीन कार्यरत 22 पुलिस अधिकारियों और अधीनस्थों को दिया गया है, जिन्होंने अपराध जांच और नियंत्रण, आपदा प्रबंधन, पुलिस कार्य सहित समग्र शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए अनुशासित, पेशेवर और कर्तव्यनिष्ठ होकर विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। विभागीय नीति दिशानिर्देशों का पालन करना।सम्मानित होने वाले पुलिस कर्मियों में पुलिस अधीक्षक संजय सिंह थापा, पुलिस उपाधीक्षक ईश्वर थापा, यम कुमार श्रेष्ठ, पुरूषोत्तम खड़का सहित 22 पुलिस कर्मी सम्मानित किया गया है।

Post a Comment

0 Comments