ई शिक्षाकोश एप्लीकेशन में 13 और 14 अक्टूबर को राज्य भर के सभी सरकारी स्कूलों के शिक्षक अनुपस्थित दिखे, शिक्षा विभाग के सॉफ्टवेयर में आई गड़बड़ी, शिक्षक परेशान
( PRIME NEWS REPORTER) ई शिक्षाकोश एप्लीकेशन में 13 और 14 अक्टूबर को राज्य भर के सभी सरकारी स्कूलों के शिक्षक अनुपस्थित दिखे, शिक्षा विभाग के सॉफ्टवेयर में आई गड़बड़ी, शिक्षक परेशान। ई शिक्षाकोश में गड़बड़ी, ई शिक्षाकोश एप्लीकेशन 13 और 14 अक्टूबर को राज्य भर के लगभग सभी शिक्षकों को अनुपस्थित दिखा रहा है, इसको लेकर शिक्षक टेंशन में आ गए, बिहार के लगभग सभी शिक्षकों का अक्टूबर महीने में दो दिनों का वेतन कटेगा, इसमें शिक्षकों की कोई गलती नहीं, शिक्षकों को वेतन कटने का डर सताने लगा। बिहार में सरकारी शिक्षकों की हाजिरी ऑनलाइन बनाई जा रही है, शिक्षा विभाग की ओर से सभी शिक्षकों के लिए ऑनलाइन हाजिरी बनाना अनिवार्य कर दिया गया है,
इसके साथ ही शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन हाजिरी के आधार पर ही अक्टूबर महीने का वेतन देने का आदेश पहले ही दे दिया है। 13 और 14 अक्टूबर को बिहार के लगभग सभी शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी सभी शिक्षकों को अनुपस्थित दिखा रही है। 13 और 14 अक्टूबर को ई शिक्षाकोश पर ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं होने से प्रदेश भर के सभी शिक्षकों को वेतन कटने का डर सताने लगा है।
प्राचार्य की आईडी पर एप्लीकेशन पर सभी शिक्षकों की उपस्थिति दिखाई दे रही है, प्रधानाध्यापक की आईडी पर सभी दिनों की उपस्थिति दिखाई दे रही है, लेकिन 13 और 14 अक्टूबर को एप्लीकेशन सभी शिक्षकों को अनुपस्थित दिखा रहा है जबकि 13 और 14 अक्टूबर को सभी सरकारी स्कूल खुले रहते हैं, इन दिनों कोई अवकाश घोषित नहीं होता है, फिर भी शिक्षकों को अनुपस्थित दिखाया जा रहा है।
0 Comments