शराबकांड. सीवान, सारण में अब भी कई लोग बीमार, जांच के लिए एसआइटी गठित
जहरीली शराब पीने से मरनेवालों की संख्या 56 पहुंची, अब भी दर्जनों बीमार
(PRIME NEWS REPORTER) सीवान
सीवान, सारण और गोपालगंज जिले में जहरीली शराब पीने से मरनेवालों की संख्या बढ़कर 56 हो गयी है. मृतकों में सीवान के 43 और सारण जिले के 11 लोग शामिल हैं. वहीं, गोपालगंज में भी दो लोगों की मौत हो गयी है. गुरुवार को सीवान सदर अस्पताल में 19 शवों का पोस्टमार्टम कराया गया, वहीं, बुधवार को यहां 14 शवों का पोस्टमार्टम हुआ था. दूसरी ओर अब तक 10 से अधिक लोगों के शवों का परिजनों ने पुलिस को सूचना दिये बिना ही अंतिम संस्कार कर दिया. अब भी कई लोग जीवन-मौत के बीच झूल रहे हैं. बताते चलें कि सीवान के भगवानपुर हाट, बसंतपुर और लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में जहरीली शराब पीने से बुधवार की सुबह से ही लोग बीमार पड़ रहे हैं. बुधवार को जिले के विभिन्न गांवों में 14 लोगों की मौत हो गयी थी और 63 लोगों का इलाज चल रहा था.
छपरा. जिले में गुरुवार की शाम तक जहरीली शराब पीने से 11 लोगों के मौत हो गयी. इसमें मशरक में आठ, पानापुर में दो तथा मढ़ौरा का एक व्यक्ति शामिल है. हालांकि, प्रशासन ने पांच लोगों के मौत की ही पुष्टि की है. कुछ मृतकों के परिजनों ने कार्रवाई के डर से पुलिस को सूचना नहीं दी और मौत के बाद आनन-फानन में शव का अंतिम संस्कार कर दिया. उधर, डीएम अमन समीर व एसपी डॉ कुमार आशीष ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता कर बताया कि 31 लोग बीमार के रूप में चिह्नित किये गये हैं.मृतकों में सीवान के 43, सारण के 11 और गोपालगंज के दो लोग शामिल सारण में अबतक 11 लोगों की गयी जान.गोपालगंज में दो की गयी जान.
गोपालगंज. गोपालगंज में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है. उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर किया गया है. मृतकों में बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के उसरी गांव के लालदेव मांझी व लाल बाबू शामिल है. वहीं, लालदेव मांझी के पुत्र प्रदीप कुमार को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर किया गया है. दोनों मृतकों की पुष्टि एसपी अवधेश दीक्षित ने की है.छपरा में 37 गिरफ्तार..1650 लीटर शराब जब्त.
वहीं डीएम अमन समीर व एसपी डॉ कुमार आशीष ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता कर बताया कि पिछले 24 घंटे में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर करीब 1650 लीटर शराब जब्त की गयी. वहीं शराब के कारोबार में संलिप्त 37 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है. शराब कांड में तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है.
सीवान में छापेमारी, 10 गिरफ्तार
सीवान से मिली जानकारी के अनुसार जहरीली शराब से मौत के बीच अब सप्लायरों के ठिकानों पर छापेमारी तेज कर दी गयी है. घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एसपी अमितेश कुमार के नेतृत्व में एसआइटी गठित कर सारण जिला पुलिस के साथ मिलकर पुलिस ने संयुक्त छापेमारी शुरू किया है. अबतक 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दूसरी ओर गोपालगंज में भी जांच के लिए एसआइटी बनी है.
0 Comments