एडीजी को घटनास्थल पर जाने का आदेश
सीएम ने की समीक्षा,
कहा- घटना के दोषियों के खिलाफ करें कड़ी कार्रवाई
(PRIME NEWS REPORTER) पटना: सीवान और सारण में जहरीली शराब पीने से हुई मौत को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को उच्चस्तरीय समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के सचिव को घटनास्थल पर जाकर पूरी स्थिति की जानकारी लेकर सभी बिंदुओं पर सघन जांच का आदेश दिया. मुख्यमंत्री ने एडीजी (प्रोहिबिशन) की पूरी टीम को घटनास्थल पर जाकर उसकी सघन जांच कर इस कांड में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया.मुख्यमंत्री ने डीजीपी आलोक राज को निर्देश दिया कि वे पूरे घटनाक्रम की अपने स्तर से लगातार मॉनीटरिंग करते रहें और जो भी दोषी हों उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें. मुख्यमंत्री के निर्देश पर दोनों ही जिलों में एसआइटी गठित कर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.सीवान और सारण में एसआइटी का किया गया गठन, चलाया जा रहा छापेमारी अभियान दोषियों के विरुद्ध गंभीर और सख्त कार्रवाई होगी: डीजीपी डीजीपी आलोक राज ने कहा कि मामले में दोषियों के विरुद्ध गंभीर और सख्त कार्रवाई होगी, मामले में संलिप्त करीब 10 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इस पूछताछ में कुछ शराब माफियाओं का नाम सामने आया है. डीजीपी ने सीवान के भगवानपुर में 20 और सारण के मशरख में चार लोगों के मौत की पुष्टि की.
लोगों से शराब नहीं पीने की अपील की
सीएम ने राज्य के लोगों से अपील करते हुए कहा कि शराब पीना बुरी बात है, यह लोगों को समझना चाहिए. शराब पीने से न सिर्फ स्वास्थ्य खराब होता है बल्कि परिवार और समाज में अशांति का माहौल भी उत्पन्न होता है. उन्होंने कहा कि राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू है. इसका सभी लोग पालन कर रहे हैं. कुछ असामाजिक तत्व समाज में अशांति पैदा करना चाहते हैं, उनसे लोग सतर्क रहें.
मद्य निषेध विभाग के सचिव खुट कर रहे जांच, पहली टीम लौटी
वहीं, मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग के राज्य मुख्यालय से घटना की जांच को सीवान गयी एक टीम जांच कर पटना लौट आयी है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर विभाग के सचिव विनोद सिंह गुजियाल खुद जांच करने गये है. विभाग की अब तक की जांच में पता चला है कि शराब बनाने के लिए मेथनॉल का इस्तेमाल किया गया.
0 Comments