5वीं बिहार राज्य सवात् प्रतियोगिता के लिए महामहिम रज्यपाल को किया गया आमंत्रित।
सवात् (फ्रेंचबॉक्सिंग) : दिनांक 25 से 27 अक्टूबर, 2024 तक डॉ. जगन्नाथ मिश्रा कॉलेज, इंडोर स्टेडियम में आयोजित होने वाली 5वीं बिहार राज्य सवात् चैंपियनशिप- 2024 के उद्घाटन के लिए राज्य सवात् संघ, बिहार के सचिव शिहान ई. राहुल श्रीवास्तव व कोषाध्यक्ष सेंशाई शिल्पी सोनम के द्वारा बिहार के महामहिम राज्यपाल श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर जी को निमंत्रण पत्र देकर मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया। इस प्रतियोगिता में बिहार के 22 जिलों के लगभग 600 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं साथ ही सितामढ़ी जिलें से 8 खिलाड़ियों के साथ थूम्मा गांव कि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अनुष्का अभिषेक (ऐशियन मेडालिस्ट) भी इस प्रतियोगिता में भाग ले रहीं है।
0 Comments