अपाचे बाइक सवार अपराधी को एक देशी पिस्तौल एवं एक गोली व दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया!
( PRIME NEWS REPORTER) बोखड़ा:- बोखड़ा थाना की पुलिस ने मंगलवार की देर शाम थाना क्षेत्र के खड़का मोड़ चार मोहान पर वाहन चेकिंग के दौरान एक काले रंग की बगैर नंबर की अपाचे बाइक सवार अपराधी को एक देशी पिस्तौल एवं एक गोली व दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया।पकड़े गए अपराधकर्मी नानपुर थाना क्षेत्र के रायपुर गांव के वार्ड 4 निवासी कमलेश महतो के पुत्र रंजीत महतो बताया गया है,
जबकि भागने वाला उसके साथी का नाम बिकास कुमार बताया गया है।बुधवार को बोखड़ा थाना के प्रांगण में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुपरी डीएसपी अतनु दत्ता ने इसकी जानकारी देते हुए कहा की 15 अक्टूबर की देर शाम बोखड़ा थाना की पुलिस के द्वारा खड़का मोड़ चार मोहान पर वाहन चेकिंग के क्रम में एक काला रंग की बगैर नंबर प्लेट की अपाची बाइक पर दो ब्यक्ति को संगीन में जाते देख रोका गया, दोनों बाइक सवार अपनी बाइक घुमा कर भागे,जिसमें से एक ब्यक्ति पकड़ा गया।पूछताछ के क्रम में उसने अपना नाम रंजीत कुमार महतो पिता कमलेश महतो ग्राम रायपुर वार्ड नंबर 4 थाना नानपुर जिला सीतामढ़ी बताया,इनके पास से एक देशी पिस्तौल एवं एक गोली बरामद हुआ।डीएसपी श्री दत्ता ने बताया की पकड़ाए हुए अपराधी ने अपने भागे हुए साथी का नाम बिकास कुमार बताया।
इस संबंध में नानपुर थाना कांड संख्या 530/23 दर्ज है।
डीएसपी दत्ता ने बताया की गिरफ्तार अपराधी नानपुर थाना क्षेत्र के रायपुर गांव निवासी रंजीत कुमार महतो पिता कमलेश महतो के बिरुद्ध आपराधिक इतिहास रहा है,इनके बिरुद्ध बिभिन्न थानों में कुल आठ मामले दर्ज है।इसके बिरुद्ध नानपुर थाने में आर्म्स एक्ट, दो केश रंगदारी का, एक केश लूट पाट की,एक केश सुरसंड थाने में शराब के मामले में दर्ज है, चोरी मामले में एक एक केश जाले एवं नानपुर थाने में दर्ज है,इसके अलावा अन्य मामले दर्ज है।
डीएसपी ने बताया की यह सफलता बोखड़ा थानाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार एवं पुलिस अवर निरीक्षक कुमार गौरव सिन्हा व पुलिस के जवानों के द्वारा मिली है, उन्होंने बताया की छापेमारी दल में शामिल बोखड़ा थानाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार एवं पुलिस अवर निरीक्षक कुमार गौरव सिन्हा के अलावा इसमें शामिल पुलिस कर्मियों को पुरुस्कार हेतु एसपी के यहां अनुशंसा की जाएगी।
#LIVECITIES #ctn #NEWS1HINDUSTAN #CITYNEWS #SAMACHAR #NEWS #VIRAL #BLOGNEWS #NEWSBIHARTIMES #SITAMARHILIVE #NEWS18 #BBCAAPTAK #BNPU #ANINEWS #SITAMARHITIMES #SAMARTHTIMES #BAJPATTIINKHABAR #SALMANSAGAR #99BIHAR #SITAMARHIPRIMENEWS #BAJPATTI
#dhamalindianews #puprinews #kashishtv #millattimes #janaktimes #Bharatsbnews
0 Comments