बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बच्चों को पुस्तक वितरण की गई |
पुस्तक प्राप्त कर खिल उठे बच्चे, बोले किताब होने पर पढ़ाई के सपने होंगे पूरे |
( PRIME NEWS REPORTER) SITAMARHI: जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय के निर्देशन मे शिक्षा विभाग, यूनिसेफ और प्रथम संस्था के सहयोग से बाढ़ प्रभावित बेलसंड प्रखंड के मध्य विद्यालय मधकौल मे बच्चों को पुस्तक वितरण की गई | मालूम हो कि बाढ़ में बच्चे के किताब नदी की तीव्र धारा में प्रवाहित हो गई थी, यह जानकारी यूनिसेफ के सलाहकार व प्रथम संस्था के जिला समन्वयक सुधीर कुमार ने डीएम और शिक्षा विभाग को अवगत कराया था |
डीएम ने किताब वितरण हेतु शिक्षा विभाग को निर्देशित किया कि किताब वितरण यथा शीघ्र किया जाए जिससे बच्चों का पठन पाठन सुचारु रूप से हो सके | शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रारंभिक शिक्षा –सह- सर्व शिक्षा अभियान सुभाष कुमार की टीम एपीओ डॉ भारत भूषण, डीजीसी त्रिभुवन चौधरी, कार्यक्रम सहायक संजय पाठक, बेलसंड बीईओ अर्चना कुमारी और यूनिसेफ के सलाहकार व प्रथम संस्था के जिला समन्वयक सुधीर कुमार व पिरामल के अभिषेक कुमार ने मध्य विद्यालय मधकौल पहुँचकर प्रधानाध्यक शशि रंजन के देख-रेख मे बच्चों के बीच पुस्तक का वितरण किया | एपीओ भारत भूषण ने बताया इस आपदा की घड़ी मे बच्चे के साथ शिक्षा विभाग खड़ी है |
किसी परिस्थिति मे बच्चे विद्यालय से क्षिजीत नहीं हो, यह विभाग की प्राथमिकता मे शामिल है | उन्होंने विद्यालय और बच्चों के पाठ्य सामग्री आदि की क्षति का आकलन कर शीघ्र प्रतिवेदन देने का निर्देशित किया. इस दौरान कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय का निरीक्षण भी किया. यूनिसेफ के राज्य चाइल्ड विशेषज्ञ बंकु बिहारी द्वारा बाढ़ प्रभावित बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
पुस्तक प्राप्त कर खिल उठे बच्चे, बोले किताब होने पर पढ़ाई के सपने होंगे पूरे | मौके पर सहायक शिक्षक रितेश कुमार, सुधीर कुमार, विवेक कुमार, मो इरफान, मुन्नी कुमारी, इंदु कुमारी, रेणु चौधरी, निशु कुमारी, राहुल कुमार आदि मौजूद रहे |
0 Comments