Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

बाढ़ राहत के कार्यो का डीएम व एसपी सीतामढ़ी ने लिया जायजा।


( prime news reporter)  सीतामढ़ी जिले के बाढ़ प्रभावित पंचायत रूनी सैदपुर एवं बेलसंड प्रखंड के बाढ़ प्रभावित  पंचायतों में जिला प्रशासन द्वारा लगातार राहत कार्य चलाया जा रहा है। जिला आपदा प्रबंधन प्रशाखा के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अभी तक 2,98,995 आबादी बाढ़ से प्रभावित हुई है जबकि अब तक प्रभावित निष्क्रमित आबादी 51885 रही है। ।परिचालित किए जाने वाले नावों की संख्या 27 है  दोनों प्रखंड मिलकर 41 सामुदायिक रसोई केंद्र चलाए जा रहे हैं जिसमें भोजन करने वालों की कुल संख्या 20745 है।

अभी तक 23,232 ड्राई राशन पैकेट का वितरण किया गया है जबकि 15816 पॉलीथिन शीट वितरित किए गए हैं।

Post a Comment

0 Comments