राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में नवोदय के छात्रों ने जीता पदक
( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) बथनाहा।नवोदय विद्यालय समिति द्वारा आयोजित राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता 2024 में जवाहर नवोदय विद्यालय सीतामढ़ी के छात्र रौशन कुमार एवं हीरा बाबू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर दो पदक अपने नाम किए । शारीरिक शिक्षक प्रभात कुमार राय ने बताया कि अंबाला, हरियाणा में आयोजित राष्ट्रीय बैडमिंटन मीट में विद्यालय के छात्र हीरा बाबू ने रजत पदक जीता व कटनी, मध्य प्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय हैन्ड्बॉल प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र रौशन कुमार ने कांस्य पदक जीत कर SGFI (स्कूल गेम्म फेडरेशन ऑफ इंडिया) के लिए क्वालीफाई किया |
पदक जीत कर आने पर विद्यालय के प्राचार्य श्री अंजुम अर्शी द्वारा विजेता बच्चों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया व SGFI खेल के लिए आशीर्वाद प्रदान किया गया | इस मौके पर उप-प्राचार्य डॉ ललन आ, वरिष्ठतम शिक्षक श्री आशुतोष कुमार सिंह सहित सभी शिक्षक एवं छात्र छात्राएँ मौजूद रहे।.…
0 Comments