नेपाल के चन्द्रनिगाहपुर के पास बस दुर्घटनाग्रस्त, 12 घायलों में एक गम्भीर।
बैरगनिया। रौतहट नेपाल के चन्द्रनिगाहपुर के पास हुई एक बस दुर्घटना में 12 यात्री जख्मी हो गए है जिसका इलाज चल रहा है।डीएसपी दीपक राय ने बताया कि पोखरा से चलकर जनकपुर जा रही ग.1ख.5807 नम्बर की बस मंगलवार को पूर्व पश्चिम राजमार्ग के चंद्रपुर नगरपालिका वार्ड-2 स्थित लचका के नजदीक एक जानवर को बचाने के क्रम में पलट गई।बस में सवार 20 यात्री में से 12 यात्री जख्मी हुए है जिन्हें चंद्रपुर के अलग-अलग अस्पताल में इलाज चल रहा है जिनमें एक कि स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।डीएसपी ने बताया कि जख्मी में बस चालक दोलखा सैलुड़ गावपालिक-8 निवासी पदम् बहादुर(35 वर्ष), सह चालक बारा के करईया माई गावपालिका -7 निवासी सूरज पॉडेल( 30 वर्ष )को पुलिस हिरासत में ले चुकी है।डीएसपी श्री राय ने बताया कि जख्मी 12 में एक कि स्थिति चिंताजनक बनी हुई है जबकि ग्यारह की स्थिति सामान्य बनी हुई है।
0 Comments