Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

तिरहुत स्नातक उपचुनाव को लेकर महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी गोपी किशन ने भरे नामांकन के पर्चे

 तिरहुत स्नातक उपचुनाव को लेकर महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी गोपी किशन ने भरे नामांकन के पर्चे

सीतामढ़ी।तिरहुत स्नातक उपचुनाव 2024 के लिए महागठबंधन समर्थित राजद उम्मीदवार प्रोफेसर गोपी किशन ने आज निर्वाची पदाधिकारी सह- आयुक्त तिरहुत प्रमंडल सरवानन् एम के समक्ष आयुक्त कार्यालय सभागार में नामांकन का परिचय दाखिल किया है।

इस अवसर पर महागठबंधन की ओर से एक कार्यक्रम में महागठबंधन के नेताओं तथा चारों जिला के महागठबंधन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता समेत अनेक दिग्गज नेता शामिल हुए।

नामांकन देने के उपरांत महागठबंधन समर्थित रजत प्रत्याशी गोपी किशन ने कहा कि हमारे नेता तेजस्वी यादव ने अपनी अल्पकाल के उपमुख्यमंत्री के नेतृत्व में उन्होंने विकास की लकीरें खींची है जो युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है। उन्होंने कहा है कि महा गठबंधन के सभी घटक दलों के नेता ने मन बना लिया है कि इस बार गोपी किशन को जीत दिलाना है।

उन्होंने कहा है कि तिरहुत क्षेत्र के मतदाताओं का सहयोग और प्रेम प्राप्त हो रहा है। महा गठबंधन के सपनों को साकार करने में अपनी सहभागिता निभाउंगा। स्नातक भाई और बहन प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करें उनके लिए हर संभव हमारी ओर से सहयोग किया जाएगा।नामांकन के दौरान चारों जिला के महागठबंधन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एक जन सैलाब की तरह उमड़ पड़े थे। खचाखच भीड़ में प्रत्याशी गोपी किशन ने लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए आपके वादे पर खडा उतरने का भरोसा दिलाया।

Post a Comment

0 Comments