Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

प्रतिबंधित नशीली पदार्थ गांजा बरामद, 4 हथियारबंद तस्कर गिरफ्तार, 3 फरार

 प्रतिबंधित नशीली पदार्थ गांजा बरामद, 4 हथियारबंद तस्कर गिरफ्तार, 3 फरार 


( Prime News Reporter) बथनाहा - बेला थानाध्यक्ष कुमार प्रभाकर के नेतृत्व में निकले पुलिस बलों ने  बेला थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव के निकट आम के बगीचे से 3.9 किलो गांजा सहित चार हथियारबंद बदमाशों को गिरफ्तार किया। हालांकि अन्य 3 संलिप्त तस्कर भागने में सफल रहा। जिसको डीएसपी सदर 2 डीएसपी आशीष आनंद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी करते हुए। नवपदस्थापित बेला थानाध्यक्ष कुमार प्रभाकर को शाबाशी भी दिया है। वहीं बताया कि गिरफ्तार तस्करों की पहचान बेला थाना क्षेत्र के शिवनगर विष्णुपुर निवासी युगल किशोर राय के पुत्र सचिन कुमार, हरिनारायण साह के पुत्र रविराज, परिहार थाना क्षेत्र के सहजौली निवासी रामनंदन महतो के पुत्र  सुरेश महतो व कन्हौली थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव निवासी रामबाबू प्रधान के पुत्र दीपक कुमार के रुप में की गई। जिनके पास से  पुलिस बलों को 1 देशी कट्टा, 4 जिंदा कारतूस, 2 चाकू, 1 धारदार दिया  व 3.9 किलो प्रतिबंधित नशीली पदार्थ गांजा बरामद किया गया। वहीं डीएसपी श्री आनंद ने बताया कि मामले भागे 3 अन्य संलिप्त अपराधियों की पहचान बेला थाना के विष्णुपुर गांव निवासी बिकाऊ राय के पुत्र अमित राय,राजेश भंडारी के पुत्र गोलू ऊर्फ सुधीर भंडारी व जीतेंद्र कुमार के पुत्र किस्मत कुमार के रुप में की गई। जिनके बारे में डीएसपी श्री आनंद ने बताया कि तीनों फरार बदमाशों को जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments