तीन बच्चों को गंदी नियत
से ले गया था..
माँ को करता था ब्लैकमेल
( Prime News Reporter) नानपुर :थाना क्षेत्र के बेहरा जाहिदपुर पंचायत के वार्ड नं 09निवासी गरीबनाथ महतो पिता लालबाबू महतो ने लिखित आवेदन देकर कर प्राथमिकी दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि विगत 31अक्टूबर के रात्रि 8:00 बजे के आसपास मेरे पुत्री आंचल कुमारी उम्र 7 वर्ष , जूही कुमारी उम्र 5 एवं दिलखुश कुमार उम्र 4 वर्ष सभी अपने दरवाजा पर बैठी थी उसी समय मोहम्मद गोलू सफी उम्र 25 वर्ष पिता मोहम्मद गुड्डू सफी सहित अन्य तीन लोगों दरवाजा पर आए और पटाखा के बहाने मेरे तीनों बच्चों को बहला फुसला कर फटाका देने के नाम पर जंगल की तरफ ले गया और तीनों बच्चों के हाथ पैर बांध दिया है वह मुंह बांधने के क्रम में मेरा बच्चा रोने लगा रोने की आवाज सुनकर हम लोग जंगल की तरफ दौड़े तो देखा कि तीनों बच्चा बंधा हुआ है उसको हम लोग खोलकर घर लेकर चले आए उसके उपरांत हम सब अपने परिवार एवं पत्नी को लेकर उसके दरवाजे पर गया तो गोलू सफी गाली देते हुए कहा कि घर पर तुम लोग कैसे हिम्मत हुआ कि तुम मेरे घर आ गए हैं इस बात को लेकर मेरी पत्नी सुदामा देवी को अश्लील हरकत करते हुए साड़ी खींचने लगा और अर्धनग्न करना चाह रहा था चिल्लाने की आवाज सुनकर काफी लोग आए तब वह भाग गया और उसका भाई एवं बहन पत्थर फेंकने लगा जिससे हम लोग घायल हो गए ।घर चले आए इससे पूर्व भी मोहम्मद गोलू साफी सामाजिक सद्भावना सौहार्द को बिगड़ने के चलते फेसबुक पर गलत पोस्ट करने का कार्य करता था मुझे यकीन है कि मेरे तीनों बच्चों को दुष्कर्म कर हत्या कर देता। थाना अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज की गई है छापेमारी जारी है जल्द ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा
0 Comments