ऑटो चालक की बेटी निशा यादव किलिमंजारो पर फहराएंगी तिरंगा…सीएम साय ने किया वादा…
PRIME NEWS REPORTER , CHHATISGARH रायपुर, 16 नवंबर 2023 निशा यादव छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में रहती हैं। उनके पिता ऑटो चालक हैं, ऑटो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। निशा पर्वतारोही हैं।
आर्थिक तंगी के कारण निशा अफ्रीका नहीं जा पा रही थीं। जैसे ही मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को इस बात की जानकारी मिली, उन्होंने खुद फोन करके पर्वतारोही निशा यादव से बात की।
सीएम ने कहा, ''मैं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बोल रहा हूं। क्या आप अफ्रीका की सबसे ऊंची पर्वत चोटी किलिमंजारो पर तिरंगा फहराना चाहती हैं। निशा यादव ने कहा कि उनका सपना किलिमंजारो पर भारतीय तिरंगा फहराना है। आर्थिक तंगी के कारण वे आगे की यात्रा नहीं कर पा रही हैं।
पर्वतारोही निशा ने सीएम को बताया कि उनके पिता ऑटो चलाकर पूरे परिवार का भरण-पोषण करते हैं और उनके पास इतने पैसे नहीं हैं कि वे अफ्रीका के किलिमंजारो जा सकें। सीएम ने कहा कि आप बिल्कुल चिंता मत कीजिए, आप छत्तीसगढ़ की बेटी हैं, हम आपका सपना पूरा करेंगे, किलिमंजारो जाने के लिए फीस और खर्च छत्तीसगढ़ सरकार देगी।
हमारे लिए यह गर्व की बात है कि छत्तीसगढ़ की बेटी किलिमंजारो में भारतीय ध्वज फहराती है। सीएम ने कहा कि हम आपकी आर्थिक मदद करने के लिए तैयार हैं। जब आपको जरूरत होगी, हम सारी व्यवस्था करेंगे। सीएम ने कहा कि मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि आर्थिक तंगी आपकी राह में बाधा नहीं बनेगी।
सीएम विष्णु देव साय का फोन आने के बाद निशा काफी खुश हैं। निशा ने बताया कि जब सीएम का फोन आया तो पहली बार उन्हें यकीन ही नहीं हुआ। सीएम विष्णु देव साय ने पर्वतारोही निशा यादव से उनके अब तक के सफर के बारे में पूछा। निशा ने बताया कि उन्होंने यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रस पर भी चढ़ाई की है। माउंट एल्ब्रस पर चढ़ने के दौरान उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। निशा ने कहा कि पहाड़ की चोटी पर पहुंचकर भारतीय ध्वज लहराना गर्व से भर देता है।
पर्वतारोही निशा यादव ने सीएम को बताया कि किलिमंजारो फतह करने के बाद वह माउंट एवरेस्ट पर चढ़ना चाहती हैं। निशा यादव का हौसला बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आप अपनी प्रैक्टिस और आगे की यात्रा की तैयारी करें। छत्तीसगढ़ सरकार आपकी हर तरह से मदद करेगी। निशा ने कहा कि आपकी मदद से अब मेरा सपना पूरा हो सकेगा। सीएम ने कहा कि हमें छत्तीसगढ़ की बेटियों पर गर्व है। मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।
#nishayadav #mountkilimanjaro #indianflag #tricolour #autodriverdaughter #cmcongratulates #cmspromise #inspiringstory #girlpower #indiaproud #achievers #mountainclimbing #killimanjaroconquest #makingindia proud #dreamsdocometrue #nevergiveup #strongwomen #indianwoman #determination #inspiration
Nisha Yadav, daughter of an auto driver, will hoist the tricolor on Kilimanjaro… CM Sai promised…
Raipur, 16 November 2023,( PRIME NEWS REPORTER CHHATISGARH): Nisha Yadav lives in Bilaspur, Chhattisgarh. Her father is an auto driver, drives an auto to feed the family. Nisha is a mountaineer.Due to financial constraints, Nisha was unable to go to Africa. As soon as Chief Minister Vishnu Dev Sai came to know about this, he himself called and spoke to mountaineer Nisha Yadav.
The CM said, "I am Chief Minister Vishnu Dev Sai speaking." Do you want to hoist the tricolor on Kilimanjaro, the highest mountain peak in Africa. Nisha Yadav said that her dream is to hoist the Indian tricolor on Kilimanjaro. Due to financial constraints, she is unable to travel further.
Mountaineer Nisha told the CM that her father feeds the whole family by driving an auto and he does not have enough money to go to Kilimanjaro in Africa. The CM said that you do not worry at all, you are the daughter of Chhattisgarh, we will fulfill your dream, the Chhattisgarh government will pay the fees and expenses to go to Kilimanjaro.
It is a matter of pride for us that the daughter of Chhattisgarh hoists the Indian flag in Kilimanjaro. The CM said that we are ready to help you financially. We will make all the arrangements when you need it. The CM said that I assure you that financial constraints will not become an obstacle in your path.
Nisha is very happy after receiving a call from CM Vishnu Dev Sai. Nisha told that when she received the call from the CM, she could not believe it for the first time. CM Vishnu Dev Sai asked mountaineer Nisha Yadav about her journey so far. Nisha told that she has also climbed Europe's highest peak Mount Elbrus. While climbing Mount Elbrus, she had to face many difficulties. Nisha said that reaching the top of the mountain and waving the Indian flag fills one with pride.
Mountaineer Nisha Yadav told the CM that after conquering Kilimanjaro, she wants to climb Mount Everest. Encouraging Nisha Yadav, the Chief Minister said that you should prepare for your practice and further journey. The Government of Chhattisgarh will help you in every way. Nisha said that with your help, my dream will now be fulfilled.
The CM said that we are proud of the daughters of Chhattisgarh. My best wishes are with you.
0 Comments