Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड : हृदय विदारक!: नर्स की तीली जलाने से लगी आग, फायर एक्सटिंग्विशर एक्सपायर थे: बज जाता सेफ्टी अलार्म तो बच जाती 10 नवजातों की जान

झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड : हृदय विदारक!: नर्स की तीली जलाने से लगी आग, फायर एक्सटिंग्विशर एक्सपायर थे: बज जाता सेफ्टी अलार्म तो बच जाती 10 नवजातों की जान-

( PRIME NEWS REPORTER , UTTAR PRADESH )  झांसी के अस्पताल में आग लगने के शिकार कुलदीप और उनकी पत्नी ने बताया कि 10 दिन पहले उनका बेटा हुआ था। उसे मंगलवार को झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। रात में वह अपनी पत्नी के साथ लॉबी में बैठे थे। वे नर्स द्वारा बच्चे को दूध पिलाने के लिए उसका नाम पुकारने का इंतजार कर रहे थे। तभी आग लग गई। उन्होंने तीन बच्चों को बचा लिया। उनका खुद का हाथ जल गया। लेकिन, उनका बेटा कहां है, इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। कोई बताए कि बच्चा जिंदा है या नहीं। उनकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। उत्तर प्रदेश के झांसी में रानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज अस्पताल के बाल रोग वार्ड में रात करीब 10 बजे आग लग गई। इस घटना में कम से कम 10 नवजात बच्चों की मौत हो गई। इस घटना में 16 से ज्यादा बच्चे झुलस गए। घटना के वक्त वार्ड में 49 बच्चों का इलाज चल रहा था। रिपोर्ट के मुताबिक प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की और 37 बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट कर घटना पर दुख जताया है।


उन्होंने अस्पताल में आग लगने की घटना की जांच के लिए त्रिस्तरीय जांच कमेटी गठित की है। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक मौके पर पहुंच गए हैं। आग लगने की घटना के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। लेकिन माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी। उन्होंने कहा कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसे सख्त से सख्त सजा दी जाएगी। साथ ही इलाज करा रहे बच्चों को विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। झांसी के अस्पताल में आग लगने की घटना के बाद सीएम योगी ने कमिश्नर और डीआईजी और स्थानीय पुलिस को मामले की जांच कर 12 घंटे के अंदर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले की मजिस्ट्रेट जांच भी कराई जाएगी। वहीं स्वास्थ्य विभाग भी इस मामले की जांच कर रहा है।

#jhansimedicalcollegefire #jhansihospitalfire #tragedyinjhansi #newborndeaths #expiredfireextinguishers #faultyalarmsystem #hospitalfiresafety #medicalcollegefire #indiahospitalfire

#nursenegligence #lossofinnocentlives #jhansiincident

#heartbreakingnews

#uttarpradeshfire

#hospitalsafetymeasures

#saferhospitals

#accountabilityneeded

#investigatethefire

#preventfuturefires

#improvehospitalsafety

Kuldeep and his wife, victims of the fire in Jhansi hospital, said that they had a son 10 days ago. He was admitted to Jhansi Medical College on Tuesday. He was sitting in the lobby with his wife at night. They were waiting for the nurse to call out the name of the child to feed him. Then the fire broke out. He saved three children. His own hand got burnt. But, no information is available about where his son is. Someone please tell if the child is alive or not. His wife is in a bad condition due to crying.

A fire broke out in the pediatric ward of Rani Laxmibai Medical College Hospital in Jhansi, Uttar Pradesh at around 10 pm. At least 10 newborns died in this incident. More than 16 children were burnt in this incident. At the time of the incident, 49 children were being treated in the ward. According to the report, the administration took immediate action and 37 children were safely evacuated. CM Yogi Adityanath has expressed grief over the incident by posting on X. He has set up a three-tier investigation committee to investigate the incident of fire in the hospital.

Uttar Pradesh Deputy Chief Minister Brajesh Pathak has reached the spot. The reason behind the fire incident is not clear yet. But it is believed that the fire may have started due to a short circuit. He said that whoever is found guilty in the investigation will be given the harshest punishment. At the same time, world class medical facilities will be provided to the children undergoing treatment.

After the fire in Jhansi hospital, CM Yogi has directed the Commissioner and DIG and the local police to investigate the matter and submit the report within 12 hours. He said that a magistrate inquiry will also be conducted in this case. At the same time, the health department is also investigating this matter.

Post a Comment

0 Comments