Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

गुड़ीया देवी वर्तमान में पिपरा पराइन पंचायत में पंचायत समिति सदस्य हैं। शराब तस्करी व हथि/यार के साथ...

 


सोनबरसा पुलिस को शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई में बड़ी कामयाबी हाथ लगी। दो तस्कर को 204 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। वंही छापेमारी में एक घर से एक 9 एमएम की पिस्टल व एक सिक्सर भी बरामद हुईं। जानकारी के अनुसार एलटीएफ पुअनि विजय शंकर सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के पकड़िया में देवेंद्र ठाकुर व उसकी पत्नी गुड़िया देवी (गुड़ीया देवी वर्तमान में पिपरा पराइन पंचायत में पंचायत समिति सदस्य हैं)  नेपाल से तस्करी कर नेपाली शराब ऑटो व बाइक पर लोडिंग किया जा रहा है।सूचना पर स अनि मोहन कुमार दल बल के साथ बताए गए स्थल पर पहुंचे।

जँहा देवेंद्र ठाकुर के घर एक ऑटो खड़ी थी।साथ मे चार बाइक व कुल आठ आदमी मौजूद थे।जहा की पुलिस को देख भागना चाहा।पुलिस बक के सहयोग से दो व्यक्ति को पकड़ा जा सका बाकी सब भागने में सफल हो गया। पकड़े गए तस्कर की पहचान डुमरा थाना के बलुआ निवासी रामेश्वर राम के पुत्र गौना राम व रामबालक मंडल के पुत्र योगेंद्र कुमार के रूप में हुई हैं।वंही ऑटो से 3 सौ एमएल के 680 बोतल जिसकी कुल मात्रा 204 लीटर सौंफी शराब बरामद किया गया।वंही बीआर 33 एटी 2466 नम्बर के स्प्लेंडर प्लस,बीआर 30 ए 8960 नम्बर के बजाज बाइक  व दो बगैर नम्बर के स्प्लेंडर प्लस बाइक भी बरामद किया गया है।

गिरफ्तार दो तस्करों ने बताया कि देवेंद्र ठाकुर अपने सहयोगियों से नेपाल से शराब मंगवाकर चोरी की बाइक व गाडियों से जिला भर में डिलीवरी करता हैं।हमलोगों को इसके बदले मजदूरी दी जाती हैं।पुलिस को देख देवेंद्र ठाकुर घर के पीछे के रास्ते से भाग निकला।पुलिस को उसके घर से उसकी पत्नी गुड़िया देवी के समक्ष सिरहाने के नीचे दो हथियार मिली है।गुड़िया देवी पंचायत समिति सदस्य हैं।पुलिस ने दोनों तस्करों,देवेंद्र ठाकुर व उसकी पत्नी गुड़िया देवी पर मद्य निषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।वंही शराब ऑटो,बाइक व हथियार को जब्त कर तीनो आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Post a Comment

0 Comments