( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर )
बाजपट्टी : थाना क्षेत्र के बनगांव बाजार स्थित स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से पैसा निकाल कर शुक्रवार की दोपहर एक वृद्ध निकाला. तभी उसे पचास हजार छिनने का प्रयास एक युवक ने किया. इस दौरान वृद्ध एवं वहां मौजूद लोगों के प्रयास से चोर युवक को पकड़ लिया गया. जबकि युवक ने छीना हुआ पैसा अपने दुसरे साथी को दे दिया. पीड़ित की पहचान बाजपट्टी थानाक्षेत्र के पटदौड़ा निवासी देवनारायण पंडित के रूप में की गई है. पकड़े गए चोर की पहचान समस्तीपुर जिला के नगर थाना क्षेत्र वार्ड 5 धर्मपुर मोहल्ला निवासी विनोद पासवान के 19 वर्षीय पुत्र कोहिनूर कुमार के रूप में की गई है. थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर सरोज कुमार ने बताया कि देवनारायण पंडित के द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर कोहिनूर कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
0 Comments