Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

जवाहर नवोदय विद्यालय, खैरवी, सीतामढ़ी- दौड़ में आदित्य व अंशु ने मारी बाजी

 जवाहर नवोदय विद्यालय, खैरवी, सीतामढ़ी- दौड़ में आदित्य व अंशु ने मारी बाजी



पी. एम. श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय में मंगलवार को एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आगाज हुआ | जिसमें जूनियर व सीनियर सदन के बालक एवं बालिका वर्ग के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया । शुभारंभ प्राचार्य श्री अंजुम अर्शी ने जूनियर वर्ग के बालकों की 100 मीटर की दौड़ को हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ किया | 100 मीटर बालक वर्ग में आदित्य कुमार प्रथम, प्रिंस कुमार द्वितीय व अमन राज तृतीय स्थान पर रहे। वही बालिका वर्ग में अंशु प्रथम, सोनी द्वितीय व नाव्या तृतीय स्थान पर रही। 200 मीटर जूनियर बालिका वर्ग में सोनी प्रथम, अंशु द्वितीय व रूपा तृतीय स्थान पर रही। वही 200 मीटर सीनियर बालिका वर्ग में प्रियंका (9th B) प्रथम, प्रियंका (9th A) द्वितीय व अराधना तृतीय स्थान पर रही।

विजेता छात्रों को प्राचार्य ने शील्ड/मेडल प्रदान कर सम्मानित किया व कहा कि खेल में कोई छोटा या बड़ा नहीं होता, जो भी संघर्ष करेगा वह अवश्य विजेता होगा | शारीरिक शिक्षक प्रभात कुमार राय ने बताया कि खेल में हार जीत इतना महत्वपूर्ण नहीं है जितना इसमें प्रतिभाग करना | इस मौके पर उप-प्राचार्य डॉ. ललन झा, वरिष्टम शिक्षक श्री आशुतोष कुमार सिंह, अंजली कुमारी, संजय झा सहित सभी शिक्षक व छात्र-छात्राएँ मौजूद रहे । संचालन शारीरिक शिक्षक प्रभात कुमार राय ने किया ।

Post a Comment

0 Comments