Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

बाजपट्टी में शुक्रवार को हुआ सम्राट चौधरी का बुलडोजर एक्शन


 ( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) बाजपट्टी : बाजपट्टी प्रखंड मुख्यालय में अंचलाधिकारी प्रभात कुमार नेतृत्व में अतिक्रमण मुक्त करवाने को लेकर अभियान चलाया गया.  इस दौरान प्रखंड कार्यालय के बाहर में रोड पर अवैध रूप से रखे गए कटघरा और अस्थाई दुकान को जेसीबी से तोड़ा गया।. इसके बाद सीतामढ़ी पुपरी स्टेट हाईवे पर टावर चौक से मधुबन बाजार वाले रास्ते में अतिक्रमण हटाओ कार्यक्रम चलाया गया. इस दौरान सड़क के दोनों किनारे लगे हुए छज्जा और सीमेंटेड ढलाई को हटाया गया.

जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी प्रभात कुमार ने बताया कि बाजपट्टी प्रखंड मुख्यालय में दुकानदारों के द्वारा सड़क को अतिक्रमित कर लिया गया था. जिसके कारण हमेशा जाम की समस्या बनी रहती थी. इसी को लेकर प्रशासन के द्वारा सड़क के दोनों तरफ मापी करवा कर अतिक्रमण मुक्त कार्यक्रम चलवाया गया है. यदि इसके बाद भी लोगों के द्वारा सड़क को अतिक्रमित किया जाएगा तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

अतिक्रमण की कार्रवाई देखने के लिए सैकड़ो की संख्या में लोग प्रखंड मुख्यालय में जमा रहे.अतिक्रमण कारवाई के कारण व्यापारियों का दुकान अवरुद्ध रहा. मौके पर थानाध्यक्ष अमृत कुमार पाल पुलिस बल के साथ मौजूद रहे.

Post a Comment

0 Comments